अब UPTET तर्ज़ पर आयोजित होगी मदरसा शिक्षक भर्ती परीक्षा, यूपी सरकार में अब नहीं चलेगा भाई-भतीजाबाद
UP MTET Exam (Madarsa Teacher eligibility Test): उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश ने राज्य के मदरसों में योग्य शिक्षकों की भर्ती करने के लिए अब यूपीटीईटी की तर्ज पर मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, दरअसल राज्य सरकार से अनुदानित मदरसों में शिक्षकों की पद पर भर्ती का अधिकार वही की प्रबंधन समिति के पास होता है जिस कारण ज्यादातर प्रबंधक अपने रिश्तेदारों को ही भर्ती कर लेते हैं जिस कारण मदरसों में योग्य शिक्षक नहीं आ पाते हैं
इस कारण मदरसों में योग्य न होने के कारण शिक्षा पर असर पड़ता है. इसीलिए सरकार द्वारा मदरसा शिक्षक भर्ती के नियमो में बड़े बदलाव करने जा रही है.
यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ़्तिख़ार अहमद ने मीडिया को बताया कि सरकार द्वारा मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए MTET के ज़रिए योग्य शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, प्रदेश में लगभग 558 मदरसों को सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान से संचालित किया जाता है वर्तमान में प्रधानाचार्या के 49 व 482 शिक्षकों के पद रिक्त है जिन्हें MTET के ज़रिए भरा जाएगा जिससे कि मदरसों को योग्य शिक्षक मिल सकेंगे
बतादें कि MTET परीक्षा उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा करवाया जाएगा परीक्षा को आयोजित करने के लिए अरबी फ़ारसी मदरसा मान्यता प्रशासन एवं सेवा नियमावली 2016 में ज़रूरी संशोधन किए जाएँगे.
ये भी पढ़ें-
CTET July 2022 Sanskrit Practice Set: सीटीईटी परीक्षा में पूछे जा चुके है ये सवाल, अभी पढ़ें