RRB NTPC/Group D Quiz Test: इन सवालों को सॉल्व कर चेक करें अपनी तैयारी (रेलवे भर्ती परीक्षा 2022)

RRB NTPC/Group D Quiz Test: इस साल रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के एक लाख पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है इसके साथ ही 35000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा आयोजित होगी. ऐसे में यदि आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए स्टैटिक जीके के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर देकर आप अब तक आपके द्वारा की गई परीक्षा की तैयारी की जांच कर सकते हैं.

RRB NTPC/Group D Quiz Test- Railway Recruitment Exam 2022

[Answer of these Questions are given at the bottom of this article]

1. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्सनल कम्प्यूटर का एक भाग नहीं है?

(A) सीपीयू (CPU)

(B) यूएसबी USB)

(C) रैम RAM)

(D) रोम (ROM)

2. उन्नत भारत अभियान किससे संबंधित है?

(A) स्वच्छता एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार करके जीवन स्थितियों

में सुधार लाना

(B) विज्ञान व प्रौद्योगिकी में निवेश के माध्यम से भारत को एक

महाशक्ति बनाना

(C) उच्च शिक्षण संस्थानों की मदद से ग्रामीण भारत का विकास करना

(D) ‘स्मार्ट शहरों को चिह्नित एवं निर्मित करके भारत का विकास करना 

3. किस ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी को इलेक्ट्रॉनों की खोज से संबंधित उनके कार्य के लिए 1906 में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

(A) जे जे थॉमसन

(B) नील्स बोर

(C) जेम्स चैडविक

(D) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

Read More: RRB Group D Static Gk Practice Set: रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाते है स्टैटिक GK के एसें सवाल, अभी पढ़ें

4. भारतीय राजनीतिक प्रणाली के तहत, इनमें से किसमें महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था प्रदान की गई है?

(A) लोकसभा

(B) राज्य विधानसभा

(C) पंचायती राज संस्थान 

(D) राज्यसभा

5. पत्थर की बनी नृत्य करते हुए पुरुष की मूर्ति, ‘नटराज’ किस स्थान पर पाई गई थी?

(A) लोथल

(B) रंगपुर

(C) हड़प्पा

(D) मोहनजोदड़ो

6. भारत का इनमें से कौन-सा राज्य बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) बिहार

(B) ओडिशा 

(C) पंजाब 

(D) महाराष्ट्र

7. इनमें से कौन भारतीय संविधान की मसौदा समिति के सदस्य नहीं थे?

(A) सैय्यद मोहम्मद सादुल्लाह (Syed Mohammad Saadullah) 

(B) एन गोपालास्वामी अयांगर (N. Gopalaswami Ayyangar)

(C) डॉ. के एम मुंशी (Dr. K. M. Munshi)

(D) ए० वी० ठक्कर (A. V. Thakkar)

8. संयुक्त राष्ट्र की इनमें से कौन-सी एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय श्रम अधिकारों का संवर्धन करती है?

(A) IMF (आईएमएफ)

(B) IMO (आईएमओ)

(C) ILO (आईएलओ) 

(D) ICAO (आईसीएओ)

9. ‘वी० बलसारा (V Balsara)’ इनमें से किस संगीत वाद्य यंत्र से संबद्ध थे?

(A) सारंगी

(B) पियानो

(D) जल तरंग

(C) मैन्डोलिन (Mandolin)

10. ‘हिंद स्वराज’ नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखी?

(A) सुभाष चंद्र बोस 

(B) सरोजिनी नायडू

(C) महात्मा गांधी

(D) जवाहर लाल नेहरू

Answer Key- RRB NTPC/ RRB GROUP D Quiz Test

1-B2-C3-A4-C5-C
6-B7-D8-C9-B10-C

इस आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षाओं (RRB Group D / RRB NTPC) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रेलवे भर्ती परीक्षाओं से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जॉइन लिंक नीचे दिया गया है.

JOIN US ON TELEGRAM

Leave a Comment