RRB NTPC/Group D Quiz Test: इन सवालों को सॉल्व कर चेक करें अपनी तैयारी (रेलवे भर्ती परीक्षा 2022)
RRB NTPC/Group D Quiz Test: इस साल रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के एक लाख पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है इसके साथ ही 35000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा आयोजित होगी. ऐसे में यदि आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए स्टैटिक जीके के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर देकर आप अब तक आपके द्वारा की गई परीक्षा की तैयारी की जांच कर सकते हैं.
RRB NTPC/Group D Quiz Test- Railway Recruitment Exam 2022
[Answer of these Questions are given at the bottom of this article]
1. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्सनल कम्प्यूटर का एक भाग नहीं है?
(A) सीपीयू (CPU)
(B) यूएसबी USB)
(C) रैम RAM)
(D) रोम (ROM)
2. उन्नत भारत अभियान किससे संबंधित है?
(A) स्वच्छता एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार करके जीवन स्थितियों
में सुधार लाना
(B) विज्ञान व प्रौद्योगिकी में निवेश के माध्यम से भारत को एक
महाशक्ति बनाना
(C) उच्च शिक्षण संस्थानों की मदद से ग्रामीण भारत का विकास करना
(D) ‘स्मार्ट शहरों को चिह्नित एवं निर्मित करके भारत का विकास करना
3. किस ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी को इलेक्ट्रॉनों की खोज से संबंधित उनके कार्य के लिए 1906 में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(A) जे जे थॉमसन
(B) नील्स बोर
(C) जेम्स चैडविक