RRB NTPC/Group D Exam 2022: पिछली बार परीक्षा में पूछे गए थे, ये Static GK के सवाल, अभी पढ़ें
RRB GROUP D EXAM 2022: (Static GK MCQ for RRB Group D) इस साल रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा के लिए देशभर के एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं ऐसे में यदि आप भी ग्रुप डी परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपको अभी से अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए मौजूदा दौर में कंपटीशन बहुत अधिक है इसीलिए सही रणनीति के साथ पढ़ाई करके परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है.
रेलवे एनटीपीसी/ ग्रुप डी प्रैक्टिस सेट पेपर SET 10- Static GK MCQ for RRB Group D
1. पोखरण परमाणु परीक्षण 2 का कोड नाम क्या था?
(A) लाफिंग बुद्धा
(B) ऑपरेशन रिसर्च
(C) ऑपरेशन शक्ति
(D) स्माइलिंग बुद्धा
Ans- C
व्याख्या- पोखरण परमाणु परीक्षण 2 का कोड नाम ऑपरेशन शक्ति था। 11 मई एवं 13 मई, 1998 को राजस्थान के पोखरण में यह परमाणु बम का परीक्षण किया गया। 18 मई, 1974 को भारत ने स्वदेशी पहला परमाणु परीक्षण किया जिसका कोड नाम ‘स्माइलिंग बुद्धा’ था।
2. गोदावरी नदी का उद्गम स्थान है?
(A) ब्रह्मागिरी की पहाड़ियाँ
(B) कूर्ग की पहाड़ियाँ
(C) गंगोत्री
(D) यमुनोत्री
Ans- A
व्याख्या- गोदावरी नदी का उद्गम स्थान ब्रह्मगिरि की पहाड़ियाँ हैं। . गोदावरी नदी नासिक जिले के व्यंबक गाँव की पहाड़ी से निकलती है। गोदावरी नदी की कुल लम्बाई 1,465 km है। गोदावरी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है, जो भारत की दूसरी सबसे लम्बी नदी है।
3. गाँधी सागर बाँध किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र