CTET 2023: सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण एनसीईआरटी’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न!
CTET NCERT Based Top EVS: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट का आयोजन वर्तमान समय में जारी है। परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह से किया जा रहा है, जो कि 7 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा। यहां पर हम नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर आगामी शिफ्ट के लिए संभावित प्रश्न एवं प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम पर्यावरण एनसीआरटी पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
पर्यावरण अध्ययन के इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरुर पढ़ें—objective questions on Environment For CTET Exam 2023
Q. Which of the following is not a constituent of petroleum ?
निम्नलिखित में से कौन सा पेट्रोलियम का घटक नहीं है?
1) paraffin wax / पैराफिन मोम
2) petrol / पेट्रोल
3) coke / कोक
4) lubricating oil / चिकनाई तेल
Ans- 3
Q. Coal is formed from the remains of
कोयला किसके अवशेषों से बनता है?
1) vegetation only / केवल वनस्पति
2) both vegetation and animals / वनस्पति और जानवर दोनों
3) animals only / केवल जानवर
4) neither vegetation nor animals / न वनस्पति न पशु
Ans- 2
Q. Paheli wants to present her friend a gift made of plant-fibre. Which out of the following will | she select ?
पहेली अपनी सहेली को पौधे के रेशे से बना एक उपहार भेंट करना चाहती है। वह निम्नलिखित में से किसे चुनेगी?
1) Jute bag / जूट का थैला