Management MCQs: MP पटवारी भर्ती परीक्षा के नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर ‘सामान्य प्रबंधन’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
MP Patwari General Management MCQ Test: प्रदेश में लंबे समय से लंबित रही मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन मार्च माह से किया जाएगा। इस परीक्षा का इंतजार लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन किया है, तो आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अपनी तैयारी एक रणनीति के तहत शुरू कर देनी चाहिए। जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। इस आर्टिकल में हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर सामान्य प्रबंधन से संबंधित ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके।
परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे सामान्य प्रबंधन पर आधारित यह प्रश्न—General Management MCQ For Patwari Exam
1. वैज्ञानिक प्रबंध मालिकों के ……………. हैं।/Scientific management is …… of the owners.
a. हित में/in the interest of
b पक्ष में/in favor
c. विपक्ष में/in opposition
d. हित एवं पक्ष दोनों/both interest and favor
Ans- d
2. आपसी सहयोग से की जाने वाली क्रियाएँ वैज्ञानिक प्रबंध के किस सिद्धांत को दर्शाता हैं -/scientific management reflects the activities done with mutual cooperation –
a. नियोजन की तदर्थवाद/ad hocism of planning
b. सहयोग न कि व्यक्तीवाद/cooperation not individualism
c. मित्रता न कि मतभेद/friendship not differences
d. इनमें से कोई नहीं/none of these
Ans- b
3. ‘जनरल एण्ड इण्डस्ट्रियल मैनेजमेंट’ पुस्तक किस व्यक्ति से संबंधित हैं -/To which person is the book ‘General and Industrial Management’ related?
a. एडविन एम. रोबिन्सन/Edwin M. Robinson
b. हेनरी फेयोल/henry fayol
c. एफ. डब्ल्यू टेलर/FW Taylor
d. पीटर/Peter