MP Patwari Exam: ‘मध्य प्रदेश GK’ के इन आसान से सवालों से चेक करें पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी!
MP GK MCQ Test MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम पूर्ण हो चुका है। 9073 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2023 से आयोजित की जानी है l गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाना है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें।
परीक्षा में बेहद काम आने वाले हैं मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े यह प्रश्न—MP Patwari Exam MP GK Important MCQ Test
1. मतंगेश्वर मंदिर किस भगवान के लिये समर्पित है।
Matangeshwar temple is dedicated to which god?
(a) शिव / Shiva
(b) विष्णु/Vishnu
(c) सूर्य / Sun
(d) कार्तिकेय / Kartikeya
Ans- a
2. खजुराहों में मूलत: कितने मंदिर है।
Originally how many temples are there in Khajuraho ?
(a) 85
(b) 22
(c) 60
(d) 23
Ans- a
3. खजुराहों में पूर्वी समूह के मंदिर है।
Khajuraho has the eastern group of temples.
(a) कंदरिया महादेव मंदिर, चौसठ योगिनी मंदिर, लक्ष्मण मंदिर / Kandariya Mahadev Temple, Chausath Yogini Temple, Laxman Temple