MP Patwari 2023: सामान्य विज्ञान के अंतर्गत ‘मानव रोग’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में जरूर पूछे जाएंगे अभी पढ़े!

Human Disease MCQ For MP Patwari Exam: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से पटवारी व ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के लिए कुल 9073 पदों पर परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से प्रदेश की विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जाना है। जिसके लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां पर हम नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपके साथ शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज सामान्य विज्ञान के अंतर्गत मानव रोग पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न उत्तर (Human Disease MCQ For MP Patwari Exam) आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है मानव रोग पर आधारित यह प्रश्न—MCQ on Diseases With Answers For MP Patwari 2023

Q. बी.सी.जी. का टीका किस बीमारी के विरूद्ध लगाया जाता है?

B.C.G. Against which disease is the vaccine given ?

(a) खसरा / Measles

(b) पीलिया / Jaundice

 (c) क्षय (ट्यूबरकुलोसिस) / Tuberculosis

(d) पोलियो / Polio

Ans:- ©

Q. सरल गलगण्ड (घेंघा) इनको प्रभावित करने वाली बीमारी है?

Simple goitre is a disease affecting-

(a) अश्रु ग्रंथि / lacrimal gland

(b) यकृत (लिवर) / Liver

(c) थायरॉइड ग्रंथि / Thyroid gland

(d) मसूड़े / gums

Ans:- ©

Q. ‘कंजक्टिवाइटिस’ रोग द्वारा प्रभावित अंग है-

The organ affected by the disease ‘conjunctivitis’ is-

(a) कान / ear

(b) नेत्र / eye

(c) यकृत / liver 

(d) आँतें / intestines

Ans:- ©

Q. दाद निम्नलिखित में से किसके कारण होता है?

Ringworm is caused by which of the following?

(a) वाइरस / virus

(b) बैक्टीरिया / bacteria 

(c) कवक / fungus

(d) प्रोटोजोआ / Protozoa

Ans:- (c)

Q. किस रोग में रोगाणु खुले घाव से होकर शरीर में प्रवेश कर जाते है?

In which disease the germs enter the body through an open wound?

(a) टिट्नेस/ Tetanus

(b) यक्ष्मा / Tuberculosis 

(c) मलेरिया / Malaria

(d) टाइफाइड / Typhoid

Ans:- (a)

Q. दूषित भोजन व जल का सेवन करने से होने वाले रोग नहीं है-

Diseases caused by consuming contaminated food and water are not-

(a) पीलिया / Jaundice

(b) अतिसार / diarrhea

 (c) मलेरिया / Malaria

(d) हैजा / Cholera

Ans:- ©

Q. H5N1 विषाणु किस रोग का जनक है?

Which disease is caused by H5N1 virus?

(a) एड्स / AIDS

(b) स्वाइन फ्लू / Swine-flu

(c) बर्ड फ्लू / Bird flu

(d) फेफड़े का कैंसर / Lung cancer

Ans:- ©

Q. ‘डायलेसिस’ का उपयोग किया जाता है?

‘Dialysis’ is used for-

(a) हृदय के लिए / for the heart

(b) दिमाग के लिए / for the mind

(c) गुर्दे के लिए / kidney

(d) यकृत के लिए / liver

Ans:- ©

Q. विडाल जाँच किसके लिए किया जाता है?

What is Widal test done for?

(a) डेंगू के लिए / for dengue

(b) मलेरिया के लिए / for malaria

(c) हैजा के लिए / for cholera

(d) टाइफाइड के लिए / for typhoid

Ans:- (d)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा रोग संदूषित खाद्य द्वारा फैलता है?

Which of the following diseases is spread through contaminated food?

(a) मलेरिया / Malaria

(b) टिटनेस / Tetanus

(c) आन्त्र ज्वर / Typhoid fever

(d) कर्णमूल शोध / Cochlear diseases

Ans:- ©

Q. ‘एलर्जी प्रतिक्रिया’ के कारण उत्पन्न रोग है-

The disease caused due to ‘allergic reaction’ is-

(a) दमा / Asthma

(b) एनीमिया / anemia

 (c) हीमोफीलिया / Hemophilia

(d) पोलियो / Polio

Ans:- (a)

Q.चेचक रोग किसके कारण होता है?

Smallpox disease is caused by what?

(a) स्पइरोगोइरा वाइरस / Spirogyra virus

(b) वैरीओला वाइरस / Variola virus

(c) एच आई वी वाइरस / HIV virus

(d) ह्युमन वाइरस / Human virus

Ans:- (b)

Q. एनीमिया रोग का कारण है-

Anemia disease is caused by-

(a) लोहे की अधिकता / Excess of iron

(b) आयोडीन की कमी / Iodine deficiency 

(c) लोहे की कमी / iron deficiency

(d) इनमें से कोई नहीं / none of these

Ans:-(c)

Read More:-

MP Patwari Exam 2023: मार्च से शुरू होने जा रही पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘प्रबंधन’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न!

MP Patwari 2023: ‘मध्य प्रदेश जीके’ के यह सवाल दिला सकते हैं आपको पटवारी परीक्षा में बेहतर परिणाम!

Leave a Comment