MP Patwari 2023: ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन रोचक सवालों से करें मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा की बेहतर तैयारी
General knowledge Important Questions For MP Patwari: मध्य प्रदेश राजस्व विभाग में पटवारी तथा ग्रुप 2 सबग्रुप 4 के लिए कुल 9073 पदों पर भर्ती की जानी है। भर्ती का आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा 15 मार्च से ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा के आवेदन का क्रम संपन्न हो चुका है, अभ्यर्थी अब अपनी तैयारी में व्यस्त होंगे बेहतर परिणाम के लिए एक बेहतर रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यदि आप भी पटवारी भर्ती परीक्षा 2030 में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर नियमित रूप से सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज सामान्य ज्ञान से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ।
परीक्षा में पूछे जा सकते हैं सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न
1. निम्न में से कौन-सी गोण्ड की उपजाति नहीं है?/Which of the following is not a sub-caste of Gonds?
(a) भारिया/Bhariya
(b) परधान/Pradhan
(c) अगरिया/Agaria
(d) सोलहास/Solhas
Ans- a
2. नाहर, कठमैना, बिंझवार किस जनजाति की उपजातियाँ हैं?/Nahar, Kathmaina, Binjhwar are sub-castes of which tribe?
(a) गोंड/Gond
(b) भील/Bhil
(C) बैगा/Baiga
(d) कोरकू /Korku
Ans- c
3. मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या पाई जाती है?/In which district of Madhya Pradesh maximum/Scheduled Tribe population is found?
(a) झाबुआ/Jhabua
(b) अलीराजपुर/Alirajpur
(c) खरगौन/Khargone
(d) शहडोल/Shahdol