MP Patwari Exam 2023: ‘मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आगामी पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़े!
MP Current Affairs MCQ For MP Patwari Exam: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से पटवारी एवं ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम पूर्ण हो चुका है। अगर आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना आवेदन किया है, तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आपको परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता दिलाने में मददगार साबित होगा।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स के ये प्रश्न
1. मध्य प्रदेश के किस जिले में अटल संग्रहालय की स्थापना की जाएगी ?
Atal Museum will be established in which district of Madhya Pradesh ?
a) ग्वालियर
b) झाबुआ
c) नीमच
d) भोपाल
Ans- a
2. ईट राईट स्टेशन का दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
Which is the first railway station in Madhya Pradesh to get the status of Eat Right station?
a) सागर
b) छिंदवाड़ा
c) बैतुल
d) पन्ना
Ans- a
3.मध्य प्रदेश की एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत किस जिले के संतरे को सतपुड़ा ऑरेंज के नाम से पुकारा जाएगा?
Under the One District One Product scheme of Madhya Pradesh, the oranges of which district will be called as Satpura Orange? O
a) होशंगाबाद