MP संविदा वर्ग 3 Exam 2022: MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘अधिगम और अभिप्रेरणा’ पर आधारित सवाल, 15 संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!
Motivational & Learning MCQ for MP TET Grade 3: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (mppeb) द्वारा MPTET ग्रेड 3 (MP संविदा शिक्षक वर्ग 3) परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. यह परीक्षा 5 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी. लंबे समय से टलती आ रही इस परीक्षा में लगभग 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ऐसे में यदि आप भी एमपी टेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसे श्रंखला में आज हम आपके लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘अधिगम और अभिप्रेरणा’ (Motivation and Learning) के महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें.
अभिप्रेरणा और अधिगम पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Motivation and Learning Important MCQ for MP TET Grade 3 Exam
Q1. सीखने में प्रेरणा का स्थान अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इससे बालकों में–
(a) व्यक्तिगत विभिन्नताओं में कमी होती है
(b) शारीरिक विकास होता है
(c) अनुशासन की भावना का विकास होता है
(d) सामाजिक गुण सीमित रहते हैं
Ans:- (c)
Q2. निम्नलिखित में से क्या एक प्रेरणा की विधि नहीं है
(a) रुचि
(b) सफलता
(c) अनुशासनहीनता
(d) प्रशंसा
Ans:- (c)
Q3. प्रेरणा के सम्बन्ध में “आवश्यकता के सिद्धान्त” का प्रतिपादन किया
(a) हेनरी मरे
(b) स्किनर
(b) गोल्डस्टीन