MP संविदा शिक्षक वर्ग-3 Practice Set 3: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन 20 सवाल का उत्तर देकर, परखे अपनी तैयारी

MP Samvida Varg 3 CDP Practice Set 3: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (mppeb) द्वारा MPTET ग्रेड 3 (MP संविदा शिक्षक वर्ग 3) परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. यह परीक्षा 5 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी. लंबे समय से टलती आ रही इस परीक्षा में लगभग 9,37,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ऐसे में यदि आप भी एमपी टेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” के कुछ संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं. यह सवाल पिछली शिक्षक पात्रता परीक्षा में कई बार पूछे जा चुके हैं ऐसे में इन सवालों का अध्ययन आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझने के साथ ही परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में भी मददगार साबित होगा

MP TET Grade 3 CDP Practice Set 3: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के सम्भावित सवाल

Q.1 ‘ज्ञान विद्यमान है विश्वसनीय है, तथा इस ज्ञान को प्राप्त करना ही अधिगम है’ कौन सा संप्रदाय इस कथन को स्वीकार नहीं करता है?

(a) व्यवहारवाद

(b) संज्ञानवाद

(c) गेस्टाल्टवाद

(d) संरचनावाद

Ans- (d)

Q.2 निम्न में से कौन सा तत्व संप्रेषण का तत्व नहीं है?

(a) संप्रेषण का माध्यम

(b) संप्रेषण की श्रंखला

(c) संप्रेषण का उद्देश्य

(d) संप्रेषण का नियोजन

Ans- (d)

Q.3 अध्यापक के व्यक्तित्व के विकास में बाधक तत्व है?

(a) सामाजिक परिवेश का ज्ञान

(b) सांस्कृतिक अनुभव

(c) कल्पना शक्ति का अभाव

(d) उच्च मानसिक क्षमता

Ans- (c)

Q.4 कंप्यूटर सहायता प्राप्त अधिगम का लाभ है?

(a) अध्यापक की आवश्यकता नहीं रहती

(b) यह उच्च कक्षाओं के लिए उपयोगी है

(c) यह प्रतिभाशाली छात्रों के लिए उपयोगी है

(d) शिक्षार्थी अपनी गति के अनुसार सीखता है

Ans- (d)

Q.5 मानव संस्कार अथवा क्षमता में परिवर्तन जो धारण किया जा सकता है तथा जो वृद्धि की प्रक्रिया के ऊपर ही आरोपित नहीं है यह कथन किसका है?

(a) देयर्स

(b) गेने

(c) स्ट्रेटर्स

(d) मेकग्रो

Ans- (b)

Q.6 किशोरावस्था में मानसिक या बौद्धिक विकास होता है?

(a) बहुत शीघ्रता से एवं बहुत अधिक मात्रा में

(b) अधिक मात्रा में लेकिन धीरे-धीरे

(c) बहुत कम मात्रा में लेकिन शीघ्रता से

(d) अधिक तेजी से एवं कम मात्रा में

Ans- (a)

Q.7 शिक्षा में आईसीटी के उपयोग के संदर्भ में कौन सा कथन गलत है?

(a) बड़ी संख्या में शिक्षार्थी को शिक्षा से जोड़ना संभव होगा

(b) अध्यापक की आवश्यकता नहीं रहेगी

(c) अध्यापक की भूमिकासहज करता के रूप में रहेगी

(d) शिक्षा ज्यादा प्रभावी होगी

Ans- (c)

Q.8 किस अवस्था में बालक से परामर्श शिक्षण अत्यंत सक्रिय होता है?

(a) बाल्यावस्था

(b) किशोरावस्था

(c) उत्तर बाल्यावस्था

(d) पूर्व बाल्यावस्था

Ans- (b)

Q.9 अभिक्रमित अधिगम मॉडल के जनक हैं?

(a) आशुबेल

(b) पियाजे

(c) हल

(d) स्किनर

Ans- (d)

Q.10 प्रत्याशा सिद्धांत किसने दिया है?

(a) विक्टर रूम

(b) वाटसन

(c) बीएफ स्किनर

(d) थार्नडाइक

Ans- (a)

Q.11 स्वा प्रत्यय विकसित होता है?

(a) स्वधारणा से

(b) लोगों की धारणा से

(c) स्वधारणा तथा लोगो की धारना से

(d) बुद्धि से

Ans- (c)

Q.12 निम्नलिखित में से कौन सा ब्रूनर के सिद्धांत में नहीं है?

(a) नवीन ज्ञान अथवा सूचना को ग्रहण करना

(b) अर्जित ज्ञान का रूपांतरण

(c) ज्ञान की पर्याप्तता की जांच

(d) ज्ञान की पर्याप्तता की जांच

Ans- (d)

Q.13 गोलमैन का नाम जाना जाता है?

(a) बुद्धि के सिद्धांत के लिए

(b) आध्यात्मिक बुद्धि के लिए

(c) सांवेगिक बुद्धि के लिये

(d) सामाजिक बुद्धि के लिए

Ans- (c)

Q.14 ब्रूनर के अनुसार निम्न में से कौन सा शिक्षण सिद्धांत नहीं है?

(a) औपचारिक शिक्षण सिद्धांत

(b) अनौपचारिक शिक्षण सिद्धांत

(c) वर्णनात्मक शिक्षण सिद्धांत

(d) प्रमाणिक सिद्धांत

Ans- (b)

Q.15 पियाजी के अनुसार किशोरावस्था में संख्यात्मक विकास की कौन सी अवस्था प्रारंभ होती है?

(a) पूर्व कार्यात्मक अवस्था

(b) औपचारिक कार्यात्मक अवस्था

(c) संवेदी गामक अवस्था

(d) स्थूल कार्यात्मक अवस्था

Ans- (b)

Q.16 निम्न में से कौन सी शिक्षण सिद्धांत की एक विशेषता नहीं है?

(a) सीखने की उत्सुकता

(b) ज्ञान की संरचना 

(c) कर्म शीलता का अभाव

(d) पुष्टिकरण

Ans- (c)

Q.17 निर्देशन प्रक्रिया होनी चाहिए?

(a) उद्देश्य केंद्रित

(b) निर्देशक करता केंद्रित

(c) निर्देशक करता केंद्रित 

(d) बाल केंद्रित

Ans- (d)

Q.18 पियाजे की दृष्टि से वयं वर्ग 7 से 12 वर्ष की विकास की अवस्था को कहा जाता है?

(a) संवेदी प्रेरक

(b) पूर्व संक्रियात्मक

(c) मूर्त संक्रियात्मक 

(d) रुप संक्रियात्म क

Ans- (c)

Q.19 मनोविज्ञान के किस संप्रदाय में तथ्यात्मक एवं वस्तुनिष्ठ विधियों के अध्ययन के उपयोग पर बल दिया है?

(a) मनोविश्लेषणवाद

(B) संरचनात्मक वाद

(c) व्यवहारवाद

(d) संज्ञान वाद

Ans- (c)

Q.20 कुसमायोजित व्यकित कहलाते है जो –

(a) अधिकतर अनुचित ढंग से दंडात्मक स्थिति का सामना करते हैं

(b) समाज विरोधी गतिविधियों में सहभागिता करते हैं

(c) द्वंद को दूर करने में असमर्थ होता है

(d) उपरोक्त सभी

Ans- (d)

ये भी पढ़ें-

MP संविदा वर्ग 3 CDP Practice Set 2: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें एमपी संविदा वर्ग 3 परीक्षा की, पक्की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु CDP के महत्वपूर्ण सवाल (Samvida Varg 3 CDP Practice Set 3) शेअर किए है। MPTET सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Leave a Comment