MP संविदा वर्ग 3 CDP Practice Set 2: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें एमपी संविदा वर्ग 3 परीक्षा की, पक्की तैयारी
Samvida Varg 3 CDP Practice Set 2: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा लंबे समय से अटकी हुई मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है यह परीक्षा 5 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी, संविदा वर्ग 3 के लिए लगभग 937000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, यदि आप भी MPTET की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं, जो कि पिछली परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके हैं। ऐसे में इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 20 संभावित सवाल, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—CDP Practice Set for MP TET Varg 3
Q.1. निम्नांकित में से कौन-सी बुद्धि व्यक्ति की आयु के साथ अभिवृद्धि होने से नहीं रूक सकती?
(a) शैक्षिक बुद्धि
(b) स्थानगत बुद्धि
(c) वाचिक बुद्धि
(d) भावात्मक बुद्धि
उत्तर- (d)
Q.2 निम्न में से कौन सा युग्म सही है?
(a) कर्ट लेविन मानवतावादी अभिगम सिद्धान्त
(b) थॉर्नडाइक-संयोजनवाद
(c) मैसलो-अधिगम सम्वन्धि क्षेत्र सिद्धान्त
(d) स्किनर शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धान्त
उत्तर- (b)
Q.3 एक आन्तरिक मानसिक दशा जो किसी व्यवहार को आरम्भ करने तथा बनाए रखने के लिए प्रवृत्त करती है, कहलाती है?
(a) अभिक्षमता
(b) अभिवृति
(c) अभिप्रेरणा
(d) अभिरुचि
उत्तर- (c)
Q.4 विकास के किस चरण को ‘नायक पूजा’ की प्रवृत्ति का प्राचुर्य कहा जाता है?
(a) प्रारम्भिक बाल्यावस्था
(b) उत्तर बाल्यावस्था
(c) प्रारम्भिक किशोरावस्था
(d) उत्तर किशोरावस्था
उत्तर- (c)
Q.5 निर्मितवादी शिक्षण प्रक्रियाओं में शिक्षक की भूमिका है?
(a) कौशल अर्जित करने में प्रशिक्षित करना
(b) सूचनाओं का स्थानान्तरण करना
(c) ज्ञान निर्माण का सरलीकरण करना
(d) छात्रों में अनुशासन बनाए रखना
उत्तर- (c)
Q.6 निम्नलिखित में से उच्च स्तरीय संज्ञानात्मक कौशलों के विकास के लिए सर्वथा उपयुक्त है?
(a) व्याख्यान प्रदर्शन
(b) परिचर्या
(c) भूमिका निर्वहन
(d) पृच्छा अधिगम
उत्तर- (d)
Q.7 निम्नलिखित में से कौन-सा संवेगात्मक बुद्धि का घटक नहीं है?
(a) संवेगों को जानना
(b) सवेगों का प्रवन्धन
(c) अन्य लोगों के संवेगों को पहचानना
(d) संवेगों को जागृत करना
उत्तर- (d)
Q.8 वह चिन्तन प्रक्रिया जो नवीन, मौलिक तथा उपयोगी विचार के उत्पन्न होने में लिप्त हो, कहलाती है?
(a) सृजनात्मकता
(b) बुद्धि
(c) नवाचार
(d) समस्या समाधान
उत्तर- (a)
Q.9 निम्न में से कौन-सा अधिगम सिद्धान्त नैमित्तिक अनुबन्धन कहलाता है?
(a) प्रयत्न एवं मूल
(b) शास्त्रीय अनुवन्धन
(c) सक्रिय अनुबन्धन
(d) सूचना प्रक्रियाकरण
उत्तर- (c)
Q.10 “समायोजन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा कोई जीवधारी अपनी आवश्यकताओं तथा इन आवश्यकताओं की संतुष्टि से सम्बन्धित परिस्थितियों में सन्तुलन बनाए रखता है।” यह परिभाषा दी गई है?
(a) जेरशील्ड
(c) शेफर
(b) गेटस
(d) दोन हेलर
उत्तर- (c)
Q.11 थॉर्नडाइक द्वारा प्रतिपादित सीखने के मुख्य नियम कितने हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर- (b)
Q.12 5 वर्षीय लड़का जिसकी मानसिक आयु 16 है का आई. क्यू. (IQ) होगा?
(a) 64
(b) 75
(c) 80
(d) 100
उत्तर- (a)
Q.13 डगलस तथा हालैण्ड के अनुसार संघर्ष का अर्थ है?
(3) कष्टदायक दशा का विरोध
(b) विपरीत इच्छा
(c) अनहोनी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d)
Q.14 निम्न में से कौन से शिक्षण प्रतिमान का केन्द्र बिन्तु तथ्यों एवं सम्प्रत्ययों का अवबोध (समझना) करना है?
(a) अग्रिम संघटक
(b) वैज्ञानिक पूछताछ
(c) सूचना प्रक्रिया
(d) सहयोगी अभिगम
उत्तर- (a)
Q.15 निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षण प्रतिमान का आधारभूत अवयव नहीं है?
(a) उद्देश्य
(b) सम्प्रेषण
(c) सरचना
(d) सामाजिक प्रणाली
उत्तर- (b)