REET Main Exam: रीट मुख्य परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ें!
Education Psychology REET Mains: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शासकीय विद्यालयों में level-1 और level -2 के लिए शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से किया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर हम रीट मुख्य परीक्षा के नवीनतम परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम शिक्षा मनोविज्ञान से संबंधित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि इस प्रकार है।
परीक्षा हॉल में जाने से पहले शिक्षा मनोविज्ञान के इन सवालों पर डालें एक नजर
1. निम्नांकित विकल्प में से चिंतन की इकाई कोनसी नहीं है-
(1) सम्प्रत्यय
(2) भाषा
(3) सृजनशीलता
(4) प्रतिमाएँ
Ans- 3
2. चिंतन के दो मौलिक रूप अवलोकन तथा पर्यालोचन का वर्णनकिसने किया है?
(1) अरस्तू ने
(2) मैक्स वर्दीमर ने
(3) स्किनर ने
(4) वाटसन ने
Ans- 1
3. चिंतन का वह कौनसा सिद्धांत है जिसका मानना है कि चिंतन का आधार केन्द्रिय तंत्रिका तंत्र है.
(1) केन्द्रीय सिद्धांत
(2) परिधीय सिद्धांत
(3) समावेशीय सिद्धांत
(4) उपरोक्त सभी