reet mains exam 2023
REET Mains Exam: ‘राजस्थान GK’ के इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!

REET Mains 3rd Grade MCQ Based on Rajasthan GK: रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा किया जाना है। बता दें कि रीट थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बोर्ड के द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने के लिए अलग-अलग तिथि जारी की गई है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं ।अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो कि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े यह प्रश्न
1. आकल वुड फॉसिल पार्क स्थित है ?
(a) जयपुर में
(b) बाड़मेर में
(c) जैसलमेर में
(d) अजमेर
Ans- c
2. मालदीव व मिनिकॉय के मध्य सीमा का निर्धारण करती है ?
(a) 9 डिग्री चैनल
(b) 8 डिग्री चैनल
(c) 10 डिग्री चैनल
(d) पाक जलडमरूमध्य
Ans- b
3. निम्न में से कौन सा राज्य पश्चिमी तट पर स्थित नहीं है?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
Ans- b
4. कानपुर किस नदी के किनारे बसा है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) चंबल
Ans- a
5. मंजुली दीप स्थित है?
(a) केरल
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल
Ans- c
6. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जानते हैं?
(a) जमुना
(b) पदमा
(c) हुगली
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
7.केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान कहां स्थित है –
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) बाड़मेर
Ans- b
8. तारागढ़ पर्वत चोटी अरावली निम्नलिखित प्रदेशों में से किसका भाग है
(a) उत्तरी
(b) दक्षिणी
(c) मध्य
(d) पूर्वी
Ans- c
9. कोनसा वृक्ष रेगिस्तान के प्रसार का रोकने में उपयोगी माना जाता है।
(a) खेजड़ी
(b) खजूर
(c) बबूल
(d) नीम
Ans- a
10. ‘सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम’ किस वित्तीय वर्ष में प्रारंभ हुआ था
(a) 1974-75
(b) 1980-81
(c) 1985-86
(d) 1990-91
Ans- a
11. कौन-सा भौतिक प्रदेश राजस्थान की जीवनरेखा कहा जाता है –
(a) अर्द्ध शुष्क मरूस्थल
(b) अरावली पहाड़ियां
(c) हाड़ौती पठार
(d) पूर्वी मैदान
Ans- b
12. निम्न में से किस स्थान को राजस्थान का वर्कोयास्क’ कहा जाता है –
(a) माउन्ट आबू
(b) चूरू
(c) फतेहपुर
(d) उदयपुर
Ans- a
13. राजस्थान का निम्न में से कौनसा जिला है। जिसमें अरावली पहाड़ियों का विस्तार नहीं है-
(a) जालौर
(b) सीकर
(c) अलवर
(d) झुंझुनू
Ans- a
14. भूमध्य रेखा व ग्रीन वीच रेखा के सापेक्ष राजस्थान कौनसे गोलार्द्र में स्थित है –
(a) उत्तरी-पूर्वी
(b) उत्तरी-पश्चिमी
(c) दक्षिणी-पूर्वी
(d) दक्षिणी-पश्चिमी
Ans- a
15. राज्य की पूर्वी व पश्चिमी सीमा के स्थानीय समय में अंतर लगभग है –
(a) 20 मिनट का
(b) 36 मिनट का
(c) 42 मिनट का
(d) 60 मिनट का
Ans- b
Read More:-
REET Mains: रीट लेवल 1 और लेवल 2 के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
REET Mains 2023: गणित की ‘शिक्षण विधि’ से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न!
reet mains exam 2023
REET Manis 2023: 25 फरवरी से होने जा रही राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े यह प्रश्न!

Psychology Test For REET Mains 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 1 मार्च तक किया जाना है। जिसके एडमिट कार्ड अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम मनोविज्ञान से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आपको परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता दिलाने में बेहद ही कारगर साबित होने वाले हैं।
मनोविज्ञान से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—Multiple Choice Questions Psychology For REET Mains Exam
1. कार्ल रोजर्स के अनुसार कौन-सा अधिगम निरर्थक साबित होता है?
(a) संज्ञानात्मक शिक्षण
(b) अनुभवजन्य अधिगम
(c) सामाजिक अधिगम
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- a
2. शिक्षाविद जो रचनावादी दृष्टिकोण स्वीकार नहीं करते हैं, वे हैं-
(a) जे. बी. वॉटसन
(b) जीन पियाजे
(c) लेव वायगोत्सकी
(d) जीरोम ब्रूनर
Ans- a
3. जब पूर्व का अधिगम, नई स्थितियों में सीखने पर किसी भी प्रकार से कोई प्रभाव नहीं डालता है, तो यह कहलाता है-
(a) अधिगम का सकारात्मक स्थानांतरण
(b) समस्या समाधान अधिगम
(c) अधिगम का नकारात्मक स्थानांतरण
(d) अधिगम का शून्य स्थानांतरण
Ans- d
4. “व्यक्तिगत विभिन्नताओं से हमारा तात्पर्य व्यक्तित्व के उन सभी पहलुओं से हैं, जिनका मापन व मूल्यांकन किया जा सकता है।” यह कथन है-
(a) जेम्स ड्रेवर
(b) स्किनर
(c) गाल्टन
(d) टायलर
Ans- b
5. वैयक्तिक विभिन्नता के प्रभाव को कम करने का एक तरीका बच्चों को निम्न की अनुमति देना है-
(a) अलग- अलग समूहों में काम करने की।
(b) एक-दूसरे पर जीत हासिल करने की ।
(c) एक-दूसरे के साथ मेलजोल बढ़ाने की।
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
6. अपनी कक्षा की वैयक्तिक भिन्नताओं से निपटने के लिए शिक्षक को चाहिए कि-
(a) शिक्षण और आकलन के समान और मानक तरीके हों।
(b) बच्चों को उनके अंकों के आधार पर अलग कर उनको नामित करें।
(c) बच्चों से बातचीत करें और उनके दृष्टिकोण को महत्त्व दें
(d) विद्यार्थियों के लिए कठोर नियमों को लागू करें।
Ans- c
7. पराहम् व्यक्तित्व के निम्नलिखित में से किस एक पक्ष का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) नैतिक
(b) धार्मिक
(c) मूलप्रवृत्यात्मक
(d) अतार्किक
Ans- a
8. अपने ऊर्जाबल को बाहर की ओर अभिव्यक्त करने वाले व्यक्ति का प्रकार होता है-
(a) ज्ञानात्मक व्यक्तित्व
(b) कलात्मक व्यक्तित्व
(c) बहिर्मुखी व्यक्तित्व
(d) धार्मिक व्यक्तित्व
Ans- c
9. आत्मनिष्ठ प्रविधियों में व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाता है?
(a) व्यक्ति को देखकर
(b) व्यक्ति से प्रश्न पूछ कर
(c) उसके बारे में अन्य से विचार जान कर
(d) इनमें से सभी
Ans- d
10. एक व्यक्ति जो लाभ-हानि इत्यादि का अनुमान लगा कर कार्य करता है, उसे थार्नडाइक के अनुसार माना जाता है-
(a) सूक्ष्म विचारक
(b) प्रत्यक्ष विचारक
(c) स्थूल विचारक
(d) मुख्य विचारक
Ans- c
11. रमेश सफल होना चाहता है तथा श्रेष्ठता के स्तर को प्राप्त करना चाहता है, वह अभिप्रेरित है-
(a) शक्ति आवश्यकता से
(b) उपलब्धि आवश्यकता से
(c) अनुमोदन आवश्यकता से
(d) संबंधन आवश्यकता से
Ans- b
12. अच्छे समायोजन की विशेषता है?
(a) सहनशीलता
(b) आत्मविश्वास में कमी
(c) संवेगात्मक अस्थिरता
(d) अनियमित दिनचर्या
Ans- a
13. रक्षा युक्तियों का प्रयोग सामान्यतया एक व्यक्ति …………. मन से करता है।
(a) अचेतन
(b) चेतन
(c) दोनों (a) व (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- a
14. “वह व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ है जो सामाजिक वातावरण के धरातल पर जीना चाहता है, “- यह कथन है?
(a) ल्यूकन
(b) कुप्पूस्वामी
(c) जेम्स ड्रेवर
(d) लाडेल
Ans- d
15. “मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ है वास्तविकता से पर्याप्त सामजस्य करने की योग्यता” कथन दिया गया –
(a) कप्पूस्वामी
(b) फ्रेंडसन
(c) लेडेल
(d) एलिस
Ans- c
Read More:-
reet mains exam 2023
REET Mains 2023: ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित ऐसे ही सवाल दिला सकते हैं आपको रीट मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम!

REET Mains Exam Psychology MCQ: राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा का समय अब बेहद नजदीक आ चुका है। परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से किया जाना है, जिसके लिए प्रदेश के लाखों युवा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रही हैं, तो आपके लिए यहां पर हम पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा में आपको बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने वाले हैं मनोविज्ञान के यह प्रश्न
1. परिपक्वता सिद्धांत का प्रतिपादक कौन है ?
(1) गैसेल
(2) हरलॉक
(3) क्लिनवर्ग
(4) चॉमस्की
Ans- 1
2. शैशवावस्था को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण काल क्यों कहा जाता है ?
(1) यह बालक की प्रथम अवस्था है।
(2) यह अवस्था वह आधार है जिस पर बालक के भावी जीवन का निर्माण होता है।
(3) बालक का शरीर अत्यधिक कोमल होता है।
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- 2
3. कौनसा सूत्र सही है ?
(1) परिपक्वता + अधिगम विकास =
(2) परिपक्वता x अधिगम विकास =
(3) विकास + अधिगम परिपक्वता =
(4) परिपक्वता + विकास अधिगम
Ans- 1
4. कोहलबर्ग के अनुसार, सही और गलत के प्रश्न के बारे में निर्णय लेने में शामिल चिंतन प्रक्रिया को….. .कहा जाता है
(1) नैतिक दुविधा
(2) नैतिक-तर्कण
(3) नैतिक यथार्थवाद
(4) सहयोग की नैतिकता
Ans- 2
5. सूची-I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I सूची – II
(A) रॉस के अनुसार शैशवावस्था 1. जन्म से 2 सप्ताह
(B) जॉन्स के अनुसार शैशवावस्था 2. जन्म से 2 वर्ष
(C) हरलॉक के अनुसार शैशवावस्था 3. जन्म से 6 वर्ष
(D) शैले के अनुसार शैशवावस्था 4. जन्म से 5 वर्ष
कूट :-
(A) (B) (C) (D)
(1) 1 2 3 4
(2) 2 3 1 4
(3) 2 1 4 3
(4) 3 2 1 4
Ans- 2
6. स्टेनली हॉल ने Adolscence पुस्तक कब लिखी ?
(1) 1906 ई. में
(2) 1903 ई. में
(3) 1904 ई. में
(4) 1905 ई. में
Ans- 3
7. निम्न में से कौनसा कथन सत्य है ?
(1) विकास, अभिवृद्धि को प्रभावित करता है
(2) अभिवृद्धि की कोई सीमा नहीं है।
(3) अभिवृद्धि, विकास को प्रभावित करती है।
(4) विकास का संबंध केवल दृश्य अंगों से होता है।
Ans- 3
8. कौनसी अवस्था में भाषा विकास तीव्र गति से होता है
(1) शैशवावस्था
(2) बाल्यावस्था
(3) किशोरावस्था
(4) प्रौढ़ावस्था
Ans- 2
9. सूची-I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-1 सूची II
(A) अतार्किक चिंतन की अवस्था 1. संवेदी – पेशीय अवस्था
(B) तार्किक चिंतन प्रारम्भ 2. पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
(C) तार्किक चिंतन की अवस्था 3. मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(D) इन्द्रिय जनित अवस्था 4. औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
कूट
(A) (B) (C) (D)
(1) 1 2 3 4
(2) 2 3 4 1
(3) 2 1 4 3
(4) 3 2 1 4
Ans- 2
10. आनुवंशिकता का संबंध निम्न में से होता है –
(1) DNA व RNA
(2) शुक्राणु व अण्डाणु
(3) अर्द्धसूत्री विभाजन तथा समसूत्री विभाजन
(4) गुणसूत्र जीन्स
Ans- 4
11. किशोरावस्था की निम्न में से मुख्य विशेषता कौनसी है?
(1) सृजनात्मकता
(2) आत्म- चेतना
(3) सामाजिक प्रवृत्ति
(4) आत्म-सम्मान
Ans- 2
12. सूची-I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I सूची-I
(A) स्तनपान छुड़ाना (वीनिंग ) 1. गुदीय अवस्था
(B) मल-मूत्र विसर्जन प्रशिक्षण 2. मुखीय अवस्था
(C) रक्षात्मक युक्तियों की उत्पत्ति 3. लैंगिक अवस्था
(D) ऑडिपस व एलेक्ट्रा ग्रंथि 4. अदृश्यावस्था
(E) लैंगिक परिपक्वता 5. जननेन्द्रिय
कूट (A) (B) (C) (D) (E)
(1) 1 2 3 4 5
(2) 2 1 4 3 5
(3) 2 1 4 3 5
(4) 3 2 1 4 5
Ans- 3
13. प्रथम बाल निर्देशन केन्द्र किसके द्वारा खोला गया ?
(1) पेस्टोलोजी
(2) स्टेनली हॉल
(3) विलियम हिली
(4) रॉस
Ans- 3
14. सूची-I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-1 सूची II –
(A) The Ecology of Human Development 1. यूरी
(B) Psychology from the standpoint of Behaviourist 2. वॉटसन
(C) Psychologia 3. रूडोल्फ गोकेल
(D) Atlas of men 4. शैल्डन
कूट
(A) (B) (C) (D)
(1) 1 2 3 4
(2) 1 3 4 2
(3) 2 1 4 3
(4) 3 2 1 4
Ans- 1
15. निम्न में से कौनसी अवधि यौवनारम्भ (एज ऑफ प्यूबर्टी) कहलाती है
(1) 8-10 वर्ष
(2) 13-16 वर्ष
(3) 15-18 वर्ष
(4) 10-12 वर्ष
Ans- 2
Read More:-
reet mains exam 2023
REET Main Exam: रीट मुख्य परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है राजस्थान के ‘भूगोल और इतिहास’ पर आधारित यह प्रश्न!

Rajasthan Geography and History MCQ For REET Mains:राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2023 से किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे, अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए। जिससे कि अच्छे ओके सफलता प्राप्त की जा सके। यहां पर हम राजस्थान के भूगोल इतिहास एवं कला संस्कृति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ।
राजस्थान के भूगोल और इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे रीट मुख्य परीक्षा में
1. किस अभिलेख में गुर्जर प्रतिहारों को लक्ष्मण के वंशज कहा गया है?
(a) घटियाला अभिलेख
(b) जोधपुर अभिलेख
(c) ग्वालियर अभिलेख
(d) दौलतपुर अभिलेख
Ans- c
2. निम्नलिखित में से किस राजपूत राजवंश पर बिजोलिया अभिलेख पर प्रकाश डालता है?.
(a) चौहान
(b) प्रतिहार
(c) राठौड़
(d) कछावा
Ans- a
3. निम्नलिखित में से कौन सा शिलालेख प्रतिहारों का इतिहास बताता है?
(a) मंडोर शिलालेख
(b) नंदस्युपा स्तंभ शिलालेख
(c) घोसुंडी शिलालेख
(d) बिजोलिया शिलालेख
Ans- a
4. निम्नलिखित में से एकलिंग शिलालेख (1460 ई.) का लेखक है।
(a) महेश्वर
(b) जगन्नाथ राय
(c) राणा कुंभा
(d) जगतसिंह
Ans- a
5. निम्नलिखित में से किस स्थल से इंडो-ग्रीक शासकों के अट्ठाईस सिक्के प्राप्त हुए हैं?
(a) नगरी
(b) बैराठ
(c) नगर
(d) रैद्र
Ans- b
6. ‘इकतीसंदा’ रूपया राजस्थान की कौनसी टकसाल में बनता था?
(a) मेड़ता
(b) जोधपुर
(c) सोजत
(d) कुचामन
Ans- d
7. निम्नलिखित संस्कृति में से किसे बनास संस्कृति/ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) आहड़ संस्कृति
(b) सरस्वती संस्कृति
(c) द्रव्यवती संस्कृति
(d) दृषद्वती संस्कृति
Ans- a
8. गिलुण्ड सभ्यता के अवशेष किस युग के है?
(a) ताम्रप्रस्तर युग
(b) लौहप्रस्तर युग
(c) मृद्भांड युग
(d) प्रस्तर युग
Ans- a
9. प्रागैतिहासिक काल की बागोर सभ्यता के अवशेष कोठारी नदी के तट पर किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
(a) रंगमहल .
(b) महासतियाँ
(c) नलियासर
(d) ओझियाना
Ans- b
10. राजस्थान का यह स्थान जो पहले विराटनगर से जाना जाता था जहाँ पर पांडवों ने अज्ञातवास का एक वर्ष बिताया था, आज किस नाम से जाना जाता है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) कोलायत
(c) बैराठ
(d) नागदा
Ans- c
11. कालीबंगा का प्रथम उत्खननकर्ता कौन था?
(a) एस. आर. राव
(b) ए. घोष
(c) बी.के. थापर
(d) आर. सी. अग्रवाल
Ans- c
12. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में सही
है/है?
l. मोहनजोदड़ो में एक विशेष तालाब था जिसे पुरातत्विदों ने महान स्नानगार कहा था।
ll. लोथल तथा कालीबंगन में आग की वेदी थी।
(a) केवल ।
(b) केवल ।।
(c)। तथा ॥ दोनों
d) ना ही। ना ही।l
Ans- c
13. हडप्पा कालीन कालीबंगा शहर कहाँ स्थित है?
(a) पाकिस्तान
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Ans- c
14. राजस्थान के इन पुरातात्विक स्थलों में से कौन सा स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का भाग नहीं था?
(a) करनपुरा
(b) कालीबंगा
(c) बिनजोर
(d) आहड़
Ans- d
15. सिंधु घाटी से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल राजस्थान में स्थित है?
(a) कोटदिजी
(b) धोलावीरा
(c) कालीबंगा
(d) रोपन
Ans- c
Read More:-
REET Mains 2023: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें!
-
Results7 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized2 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET4 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET5 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Hindi Pedagogy3 years ago
Hindi Pedagogy For CTET,MP TET, UPTET Exams