CTET 2022: ‘लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
Lev Vygotsky Theory Based MCQ For CTET: शिक्षक बनने की अभिलाषा से हर वर्ष लाखो अभ्यर्थी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होते हैं। दिसंबर माह में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा हमें भी इस साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है । इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को देश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है।
यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए मनोविज्ञान के अंतर्गत लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि इस सिद्धांत से हर बार 1 से 2 सवाल पूछे जाते हैं।
सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत से संबंधित प्रश्न—CTET Exam 2022 Lev Vygotsky Theory Related Questions
1. लेव वाइगोत्सकी के अनुसार संज्ञानात्मक विकास का मूल कारण है?
(a) संतुलन
(b) सामाजिक अन्योन्यक्रिया
(c) मानसिक प्रारूपों (स्कीमाज़) का समायोजन
(d) उद्दीपक-अनुक्रिया युग्मन
Ans- b
2. वाइगोत्स्की के अनुसार, बच्चे सीखते हैं।
(a) वयस्कों और समवयस्कों के साथ परस्पर क्रिया से
(b) जब पुनर्बलन प्रदान किया जाता है।
(c) परिपक्व होने से
(d) अनुकरण से
Ans- a
3. वाइगोत्स्की के अनुसार, सीखने को पृथक नहीं किया जा सकता –
(a) व्यवहार में मापने योग्य परिवर्तन से
(b) अवबोधन और अवधानात्मक प्रक्रियाओं से
(c) उसके सामाजिक संदर्भ से