Railway Group D Exam 2022: इतिहास से जुड़े इन सवालों को ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे सम्मिलित होने से पूर्व अवश्य पढ़े ले

RRB Group D History MCQ: भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी की परीक्षा इस वर्ष 17 अगस्त को आयोजित की जाएगी, रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 1 लाख पदों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है जिसके लिए करीब एक करोड़ से ज्यादा आवेदकों ने अपने फॉर्म दिए हैं, लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होनी तय है ऐसे मे अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी मैं और अधिक मजबूती बनाए रखनी होगी।

जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों को रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का ही अध्ययन करना चाहिए, इसी क्रम से इस आर्टिकल में रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी का संग्रह प्रदान किया गया है जो कि परीक्षा में अभ्यर्थियों को उच्चतम अंक प्राप्त करने में सहायक होंगे, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में सम्मिलित होने से को एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। 

परीक्षा मे बार बार पूछे जाते है इतिहास से जुड़े ऐसे सवाल जरूर पढ़े- History MCQ For RRB Group D Exam 2022-

1. त्रिरत्न सिद्धान्त – सम्यक् धारणा, सम्यक चरित्र, सम्येक ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है /Tri-ratna principle – Right perception, right character, right knowledge, the religion of which is the glory, that is

(a) बौद्ध धर्म/Buddhism

(b) ईसाई धर्म / Christianity

(c) जैन धर्म / Jainism

(d) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans-  c

2. ऋग्वेद की मूल लिपिथी /Original script of Rigveda –

(a) देवनागरी/Devanagari 

(b) खरोष्ठी/Kharoshthi

(c) पाली / Pali

(d) ब्राही/Brahi

Ans- d 

3. छठी शताब्दी ईसा पूर्व के 16 महाजनपदों के विषय में निम्नलिखित में से किस बौद्धग्रंथ में सूचना मिलती है। / About the 16 Mahajanapadas of the 6th century BC In which of the following Buddhist texts information is found?

(a) दीर्घनिकाय / Long body

(b) त्रिपिटका / Tripitaka

(c) दीपवंश/Deepavansh

(d) अंगुत्तर निकाय / Anguttar Nikaya

Ans- d 

4. बुद्ध की मृत्यु के पश्चात् प्रथम बौद्ध सँगीति की अध्यक्षता की गई /After the death of Buddha, the first Buddhist council was  presided over by

(a) महाकस्सप द्वारा / by Mahakasap

(b) धर्मसेन द्वारा / Dharmasen

(c) अजातशत्रु द्वारा / by Ajatashatru

(d) नागसेन द्वारा / by Nagse

Ans- a 

5. कल्हण की राजतरंगिनी को किसने आगे बढ़ाया ?/Who carried Kalhan’s Rajatarangini forward? 

(a) विल्हण एवं मुरुतुंग / Wilhan and Murutung 

(b) विल्हण एवं मम्मट / Wilhan and Mammat 

(c) जोनराज एवं मेरुतुंग / Jonraj and Merutung 

(d) जोनराज एवं श्रीवर, प्रज्ञा भट्ट / Jonraj and Shrivar , pragya bhat

Ans- d

6. सिन्धु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था /The port city of Indus Valley Civilization was –

a) हड़प्पा/Harappa

(b) कालीबंगा / Kalibanga

(c) मोहनजोदड़ों /Mohenjodaro

(d) लोथल / Lothal

Ans- d  

7. आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है / The most described river in the early Vedic literature is-

(a) सिन्धु /Indus

(b) शतुद्रि / Shatudri

(c) सरस्वती /Saraswati

(d) गंगा/Gan ga

Ans- c 

8. निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्य यन्त्र है /Which of the following is the oldest musical instrument?

(a) सितार /Sitar

(b) वीणा /Veena

(c) तबला/Tabla

(d) सरोद/Sarod

Ans- b 

9. आध्यात्मिक ज्ञान के विषय में नाचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद् में प्राप्त होता है/In which Upanishad the dialogue of Nachiketa and Yama about spiritual knowledge is found

(a) वृहदारण्यक उपनिषद में/Brihadaranyaka Upanishad 

(b) छाग्दोग्य उपनिषद् में /in the Chagadogya Upanishad 

(c) कठोपनिषद् में /in Kathopanishad

(d) केन उपनिषद् में/Ken in Upanishad

Ans- c

10. निम्नलिखित में से किसे एक नए संवत् चलाने का यश प्राप्त है /Who among the following has the fame of running a new era?

(a) धर्मपाल/Dharmapala

(b) देवपाल / Devpal

(c) विजयसेन /Vijayasena 

(d) लक्ष्मण सेन / Laxman Sen

 Ans- d 

11. आदिशंकर जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म हुआ था /Adi Shankar, who later became Shankaracharya, was born in

(a) कश्मीर में /in Kashmir

(b) केरल में / in Kerala

(c) आन्ध्र प्रदेश में/Andhra Pradesh

(d)  पश्चिमी बंगाल में/West Bengal

Ans- b 

12. भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले है ?/Excavation of which site of India has found the earliest evidence of the use of iron metal?

(a) तक्षशिला/Taxila

(b) अतरंजीखेडा/Atranjikheda

(c) कौशाम्बी/Kaushambi

(d) हस्तिनापुर/Hastinapur

Ans- b 

13. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है /Philosophical system propounded by Kapil Muni is – 

A. पूर्व मीमांसा /Purva Mimamsa

(b)  सांख्या दर्शन/Number philosophy 

(c)  न्याय दर्शन/ Philosophy of Justice

(d) उत्तर मीमांसा / Uttar Mimamsa

Ans- b 

14. शून्यता के सिद्धान्त का सर्वप्रथम प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है/The name of the Buddhist philosopher who first propounded the principle of emptiness is

(a) नागार्जुन/Nagarjuna

(b) नागसेन /Nagsen

(c) आनन्द/Anand

(d) अश्वघोष/Ashwaghosh

Ans- a 

इस आर्टिकल मे  रेल्वे ग्रुप डी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा मे हमेशा से पूछे जाने बाले इतिहास से जुड़े सवालों को शेयर किया है। रेल्वे से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चेनल से जरूर जुड़े। 

ये भी पढ़े

RRB Group D Exam 2022: रेल्वे ग्रुप डी परीक्षा के लिए पिछले 6 महीनों के घटनाक्रम से इन सवालो का अध्ययन अवश्य करे। 

Leave a Comment