Railway Group D Exam 2022: ग्रुप डी की परीक्षा मे सफलता के लिए जीव विज्ञान से जुड़े इन सवालो का अध्ययन जरूर कर लीजिए
RRB Group D Exam Biology Practice Set: एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन का पहला चरण 17 अगस्त से 25 अगस्त तक होगा, इसके लिए देशभर से करीब 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिए हैं अब देखा जाए तो परीक्षा के आयोजन मैं 2 दिन काफी समय शेष है तथा एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने से इस परीक्षा में कंपटीशन काफी अधिक रहेगा, इसी को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई मे एक कठोर रणनीति के साथ ध्यान देना चाहिए।
अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हो तो इस आर्टिकल में हमने जीव विज्ञान से जुड़े बेहद ही महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं जो रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं जिनकी सहायता से आप अपरीक्षा मे उच्चतम अंक प्राप्त कर सकेंगे। इन सवालों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व अवश्य पढ़े ले।
परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे जीव विज्ञान से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़ें- Biology Important Q&A For Group D Exam 2022-
1. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प लाल रूधिर कणिकाओं के बारे में सही नहीं है? / Which of the following options is not correct about red blood cells?
(a) कार्य – ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन/ Work – Transport of oxygen and carbon dioxide
(b) आकृति – वृत्तीय और उभयावतल / Shape – circular and biconcave
(c) लम्बाई – 5.7μm / Length – 5.7 μm
(d) हेमोग्लोविन – मौजूद / Hemoglobin – Present
Ans- c
2. वह विकल्प चुने जो परिसंचरण तंत्र के बारे में सत्य नहीं है/ Choose the option which is not true about the circulatory system.
(a) रक्त, लाल संवहनी संयोजी ऊतक है।/Blood is red vascular connective tissue.
(b) एक वयस्क व्यक्ति में लगभग 6.8 लीटर रक्त होता है।/ An adult person has about 6.8 liters of blood.
(c) मानव तात रूधिर कणिकाओं (RBCs) का जीवन काल 115-120 दिन है।/The life span of human red blood cells (RBCs) is 115-120 days.
(d) यह शरीर के भार का लगभग 17-18% होता है।/It is about 17-18% of the body weight.
Ans- d
3. वह विकल्प चुनें जो संवहनी तंत्र के संदर्भ में सत्य नहीं है / Choose the option which is not true about the vascular system
(a) यह शरीर के वजन के लगभग 7.8% होता है |? It is about 7-8% of the body weight.
(b) रक्त उच्च दबाव पर झटके से और तेजी से उनमें वहता है। / Blood flows through them at high pressure. jerkily and rapidly.
(c) रक्त को सामान्यतः जीवन धारा (रिवर ऑफ लाइफ) कहा जाता है। /Blood is commonly called the river of life.