CTET 2022: सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें ‘हिंदी पेडागोजी’ के इन 15 सवालों को!
Hindi Pedagogy Quiz Test For CTET: सरकारी शिक्षक बनने की चाह लिखिए लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल सीटेट परीक्षा इस वर्ष दिसंबर से जनवरी तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित होगी। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में बैठने वाले हैं , उनके लिए अब महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। परीक्षा के बच्चे शेष दिनों में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। ऐसे में यहां पर हम हिंदी पेडगॉजी से जुड़े ऐसे सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि विगत वर्ष में पूछे जा चुके हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि वह जान पाएंगे विगत वर्ष किस लेवल के सवाल परीक्षा में पूछे गए थे।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिंदी पेडागॉजी की यह प्रश्न—CTET Exam Hindi Pedagogy objective Questions
1. निम्नलिखित में से कौन-सा भाषा-अर्जन के व्यवहारवादी सिद्धान्त से संबंधित नहीं है?
1) सक्रिय अनुकूलन
2) खाली वर्तन
3) प्रवास तथा त्रुटि
4) सामाजिक अंतः क्रिया
Ans- 4
2. चॉमस्की के अनुसार, मानव मस्तिष्क में स्थित नियमों का समूह कहलाता है ?
1) व्याकरण की पेटी
2) सार्वभौमिक व्याकरण
3) एकीकृत व्याकरण
4) नियम पुस्तिका
Ans- 2
3. स्वानिमिक जागरूकता संबंधित है ?
1) स्वनियों तथा लेखा चित्रों में संबंध स्थापित करने की योग्यता से
2) बोले गए शब्दों में स्वनियों को पहचानकर उनमें परिवर्तन करने की योग्यता से
3) शब्दों को शुद्ध तथा धाराप्रवाह पढ़ना
4) सही वर्तनी के साथ लिखना