CTET 2022 Hindi Pedagogy: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘हिंदी पेडागॉजी’ के इन सवालों पर डालें एक नजर!
CTET Hindi Pedagogy MCQ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा दिसंबर से जनवरी माह के बीच में आयोजित की जाएगी। जिसमें 30 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है । अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है, कि कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए। जिससे कि अच्छे अंक प्राप्त हो सके यहां पर हम सीटेट परीक्षा के नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज ‘हिंदी पेडागॉजी’ पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि इस प्रकार है।
Hindi Pedagogy Important Questions For CTET Exam 2022
1. बच्चों की भाषा इस बात के लिए पर्याप्त संकेत देती है कि
(1) वे अपनी भाषा नहीं जानते
(2) वे अपनी भाषा का व्याकरण जानते हैं।
(3) वे अपनी भाषा का व्याकरण नहीं जानते हैं
(4) वे अपनी भाषा को साहित्य जानते हैं।
Ans- 2
2. वाइगोत्स्की …………….. का समर्थन करते हैं
(1) भाषा-अर्जन-क्षमता
(2) सामाजिक अंतःक्रिया
(3) अनुकरण
(4) दंड और पुरस्कार
Ans- 2
3. ‘मातृभाषा में ही बच्चे का मस्तिष्क सबसे पहले क्रियाशील होता है।’ यह कथन-
(1) पूर्णतः सत्य है।
(2) पूर्णतः सत्य नहीं है।
(3) आंशिक रूप से सत्य है।
(4) पूर्णतः असत्य है।