CTET 2022: ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ रोचक सवाल यहां पढ़ें!
Right to Education Act 2009 For CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिसंबर माह में सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जाना है दिसंबर से जनवरी माह में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां पर हम आपके लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत पूछे जाने वाले ऐसे महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इस टॉपिक से प्रतिवर्ष प्रश्न पूछे जाते रहे हैं आगामी सीटेट परीक्षा में भी यहां से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से संबंधित प्रश्न—CTET Exam Right to Education Act 2009 Imp Questions
1. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार शिक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त कोई बालक प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने तक निःशुल्क शिक्षा का हकदार होगा-/According to the Right of Children to Free and Compulsory Education Act 2009, a child admitted for elementary education shall be entitled to free education till the completion of elementary education –
(a) सभी प्रकार के विद्यालयों में चौदह वर्ष तक /Up to fourteen years in all types of schools
(b) चौदह वर्ष की आयु के पश्चात भी/Even after the age of fourteen
(c) गैर सरकारी विद्यालयों में चौदह वर्ष तक/Up to fourteen years in non-government schools
(d) सरकारी विद्यालयों में केवल चौदह वर्ष तक/Up to fourteen years only in government schools
Ans- a
2. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार अध्यापको द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तरदायित्व पूरा नहीं किया जाता है?/According to the Right of Children to Free and Compulsory Education Act 2009, which one of the following responsibilities is not fulfilled by the teachers?
(a) माता-पिता और अभिभावकों से बैठक रखना।/To hold meetings with parents and guardians.
(b) शैक्षिक कैलेण्डर (पंचाग) का विनिश्वय करना।/To decide the academic calendar (Panchag).
(c) निश्चित समय के भीतर सम्पूर्ण पाठयक्रम पूरा करना ।/To complete the entire course within the stipulated time
(d) प्रत्येक बालक की अधिगम क्षमता का आंकलन करना।/To assess the learning capacity of each child,
Ans- b
3. यूनेस्को की 21 वीं सदी के लिए शिक्षा सम्बन्धी रिपोर्ट का शीर्षक क्या है./What is the title of UNESCO’s report on Education for the 21st century?
(a) टू वर्डस लर्निंग सोसायटी /Two Words Learning Society
(b) सब पढ़े, सब बढ़े /All read, all grew
(c) शिक्षा बिना बोझ के/Education without burden
(d) लर्निंग, द ट्रेजर विदिन/Learning, the treasure within