Site icon Education Gyan

CTET 2022: विगत वर्ष पूछे गए थे ‘गार्डनर के बहु बुद्धि सिद्धांत से जुड़े सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न!

Gardner’s theory of Multiple Intelligences For CTET: दिसंबर माह में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया जारी है। जो की 24 नवंबर 2022 तक जारी रहेगी। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में गार्डनर के बहु बुद्धि सिद्धांत पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ संभावित प्रश्न (Gardner’s theory of Multiple Intelligences For CTET) लेकर आए हैं। इसके साथ ही बुद्धि के नौ प्रकार भी आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो की इस प्रकार है।

गार्डनर का बहुबुद्धि का सिद्धांत: सन् 1983 में गार्डनर ने अपनी पुस्तक फ्रेम्स ऑफ माइंड द थ्योरी ऑफ मल्टीपल इंटेलीजेंस  में इस सिद्धांत बारे में बताया था। हावर्ड गार्डनर ने सर्वप्रथम सात प्रकार की बुद्धि बताई फिर 1998 में प्रकृतिवादी बुद्धि और सन् 2000 में अस्तित्ववादी बुद्धि के बारे में बताया ।

बुद्धि के प्रकार

(1) भाषाई बुद्धि (linguistic intelligence) – वाक्यों तथा शब्दों की बोध क्षमता, शब्दावली शब्दों के क्रमों के बीच के संबंधों को पहचान की क्षमता ।

(2) तार्किक – गणितीय बुद्धि (Logical – mathematical Intelligence) – तर्क करने की क्षमता, गणितीय समस्या समाधान क्षमता, अंकों के क्रम में छिपे संबंध समझना ।

(3) स्थानिक बुद्धि (spatial intelligence) – स्थानिक चित्रकूट मानसिक रूप से कल्पना करने की क्षमता ।

(4) शारीरिक गतिक बुद्धि (body Kinesthetic intelligence) – शारीरिक गति पर नियंत्रण क्षमता, वस्तुओं को उपयोग करना, शरीर घुमाना आदि । जैसे डांस करना

(5) व्यक्तिगत आत्मन् बुद्धि (personal self intelligence)- अपने भावों संवेगो को मॉनिटर करने की क्षमता, मानव व्यवहार को निर्देशित कर सूचनाओं की उपयोग की क्षमता ।

(6) व्यक्तिगत अन्य बुद्धि (personal other intelligence) – दूसरे व्यक्तियों की प्रेरणाओं, इच्छाओं व आवश्यकताओं को समझने की क्षमता व्यवहार के पूर्व कथन क्षमता ।

(7) संगीतिक  बुद्धि (musical intelligence) –लय को सही ढंग से उपयोग करने की क्षमता ।

अन्य दो प्रकार

(8) प्रकृतिवादी बुद्धि (Naturalistic Intelligence). (1998 – संशोधन) प्रकृति के pattern तथा symmetry की पहचान क्षमता। जैसे किसान, जैवविज्ञानी आदि

(9) अस्तित्ववादी बुद्धि ( Existentialistic Intelligence)  (२०००- संशोधन)-  मानव व्यवहार के रहस्यो, मौत, मानव अनुभूति आदि की क्षमता जैसे- दार्शनिक चिंतक

गार्डनर के बुद्धि सिद्धांत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न—Gardner’s theory of Multiple Intelligences For CTET

Q. ——— intelligence refers to the ability to recognize and respond appropriate to the moods, temperaments and intentions of others.

————— बुद्धि कौशल, उस कौशल की ओर संकेत करता है जो कि दूसरों के मनोदशाओं, स्वभावों और आशयों को पहचानता है तथा उन पर उपयुक्त प्रतिक्रिया देता है।

(a) Interpersonal / अंतर्वैयक्तिक

(b) Intrapersonal/ अंत: वैयक्तिक

(c) Spatial/ स्थानिक

(d) Logics mathematical/ तार्किक गणितीय

Ans- a 

Q. Neeta can recognize and classify all varieties of animals, plants, metals and minerals. As per Howard Gardner’s theory of multiple intelligence, which of the following type of intelligence is she demonstrating?

नीता सभी प्रकार के जानवरों, पौधों, धातुओं और खनिजों की पहचान और वर्गीकरण कर सकती है। हावर्ड गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धान्त के अनुसार, वह कौन-सी बुद्धि का प्रदर्शन कर रही है ?

(a) Interpersonal / अंत: वैयक्तिक

(b) Naturalistic / प्रकृतिवाद

(c) Linguistic / भाषाई

(d) Intra-personal / अंतर वैयक्तिक

Ans- b

Q. According to Howard Gardner’s theory of Multiple Intelligences, if a child in the classroom is able to respond appropriately to the temperaments, intentions and moods of peer group, she has –

हावर्ड गार्डनर के बहु-बुद्धि सिद्धांत के अनुसार, यदि कक्षा में कोई बच्चा सहकर्मी समूह के स्वभाव इरादों और मनोदशाओं के प्रति उचित प्रतिक्रिया देने में सक्षम है, तो वह किस प्रकार की बुद्धि रखता / रखती  है ?

(a) Bodily-Kinesthetic Intelligence / शारीरिक गति संवेगी बुद्धि

(b) Intra personal intelligence / अन्तः वैयक्तिक बुद्धि

(c) Inter personal Intelligence / अन्तर वैयक्तिक बुद्धि

(d) Musical intelligence / संगीतिय

Ans- c 

Q. According to Howard Gardener’s theory of multiple intelligence, which of the following refers to the ability to discriminate complex inner feelings and to use them to guide one’s behaviour?

हावर्ड गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत के अनुसार इनमें से कौन-सी बुद्धि जटिल आंतरिक भावनाओं को पहचानने और उनका प्रयोग करके अपने आचरण को दिशा देने की योग्यता से संबंधित है?

(a) Interpersonal intelligence / अंतर वैयक्तिक बुद्धि

(b) Intrapersonal intelligence / अंतः वैयक्तिक बुद्धि

(c) Linguistic intelligence. / भाषात्मक बुद्धि

(d) Naturalist intelligence. / प्राकृतिक बुद्धि

Ans- b

Q. The theory of multiple intelligence is given by: 

बहुआयामी बुद्धि का सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया है?

(a) Howard Gardner / हावर्ड गार्डनर 

(b) Robert Sternberg / रॉबर्ट स्टेनबर्ग

(c) Alfred Binet / अल्फर्ड बिनेट

(d) B. F. Skinner / बी. एफ. स्किनर 

Ans- a 

Q. According to Howard Gardner’s theory of multiple intelligences, while of the following terms is applied to the ability to perceive the visual worlds accurately and to perform transformation on one’s initial perceptions?

हावर्ड गार्डनर के बहुआयामी बुद्धि के सिद्धान्त के अनुसार निम्नलिखित में से किसका प्रयोग, दृष्टिगत जगत को सही तरह से अनुभव करने की योग्यता और अपने आरंभिक अनुभवों  में परिवर्तन लाने की योग्यता के लिए किया गया है?

(a) Bodily-kinesthesis intelligence / गतिबोधक बुद्धि

(b) Spatial intelligence / स्थानिक बुद्धि

(c) Logical-mathematical intelligence / तार्किक गणितीय / गणना 

(d) Intrapersonal intelligence / अंत: वैयक्तिक बुद्धि

Ans- b

Q. In Howard gardener’s theory of Multiple Intelligence, if a person has a skill of understanding the motives feelings and behaviours of other people, she is said to have

हावर्ड गाडर्नर के बहुबुद्धि सिद्धान्त के अनुसार यदि किसी व्यक्ति में दूसरों के अभिप्राय, भावनाएँ और व्यवहार को समझने की योग्यता है तो उसमें निम्नलिखित में से कौन-सी बुद्धि कही जाएगी?

(a) Intrapersonal Intelligence / व्यक्तिगत बुद्धिमता

(b) Experiential Intelligence / अनुभव जन्य

(c) Social Intelligence / सामाजिक बुद्धि

(d) Interpersonal Intelligence / अन्तर्वैयक्तिक

Ans- d

Read More:-

CTET 2022: पिछले वर्ष पूछे गए थे ‘राष्ट्रीय उद्यान’ से जुड़े सवाल यहां पढें संभावित प्रश्न

CTET 2022: ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ के इन रोचक सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक नजर जरूर पढ़ें!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने गार्डनर का बहुबुद्धि का सिद्धांत (Gardner’s theory of Multiple Intelligences For CTET) से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Exit mobile version