CTET 2022: विगत वर्ष पूछे गए थे ‘गार्डनर के बहु बुद्धि सिद्धांत से जुड़े सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न!
Gardner’s theory of Multiple Intelligences For CTET: दिसंबर माह में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया जारी है। जो की 24 नवंबर 2022 तक जारी रहेगी। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में गार्डनर के बहु बुद्धि सिद्धांत पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ संभावित प्रश्न (Gardner’s theory of Multiple Intelligences For CTET) लेकर आए हैं। इसके साथ ही बुद्धि के नौ प्रकार भी आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो की इस प्रकार है।
गार्डनर का बहुबुद्धि का सिद्धांत: सन् 1983 में गार्डनर ने अपनी पुस्तक फ्रेम्स ऑफ माइंड द थ्योरी ऑफ मल्टीपल इंटेलीजेंस में इस सिद्धांत बारे में बताया था। हावर्ड गार्डनर ने सर्वप्रथम सात प्रकार की बुद्धि बताई फिर 1998 में प्रकृतिवादी बुद्धि और सन् 2000 में अस्तित्ववादी बुद्धि के बारे में बताया ।
बुद्धि के प्रकार
(1) भाषाई बुद्धि (linguistic intelligence) – वाक्यों तथा शब्दों की बोध क्षमता, शब्दावली शब्दों के क्रमों के बीच के संबंधों को पहचान की क्षमता ।
(2) तार्किक – गणितीय बुद्धि (Logical – mathematical Intelligence) – तर्क करने की क्षमता, गणितीय समस्या समाधान क्षमता, अंकों के क्रम में छिपे संबंध समझना ।
(3) स्थानिक बुद्धि (spatial intelligence) – स्थानिक चित्रकूट मानसिक रूप से कल्पना करने की क्षमता ।
(4) शारीरिक गतिक बुद्धि (body Kinesthetic intelligence) – शारीरिक गति पर नियंत्रण क्षमता, वस्तुओं को उपयोग करना, शरीर घुमाना आदि । जैसे डांस करना
(5) व्यक्तिगत आत्मन् बुद्धि (personal self intelligence)- अपने भावों संवेगो को मॉनिटर करने की क्षमता, मानव व्यवहार को निर्देशित कर सूचनाओं की उपयोग की क्षमता ।
(6) व्यक्तिगत अन्य बुद्धि (personal other intelligence) – दूसरे व्यक्तियों की प्रेरणाओं, इच्छाओं व आवश्यकताओं को समझने की क्षमता व्यवहार के पूर्व कथन क्षमता ।
(7) संगीतिक बुद्धि (musical intelligence) –लय को सही ढंग से उपयोग करने की क्षमता ।
अन्य दो प्रकार
(8) प्रकृतिवादी बुद्धि (Naturalistic Intelligence). (1998 – संशोधन) प्रकृति के pattern तथा symmetry की पहचान क्षमता। जैसे किसान, जैवविज्ञानी आदि
(9) अस्तित्ववादी बुद्धि ( Existentialistic Intelligence) (२०००- संशोधन)- मानव व्यवहार के रहस्यो, मौत, मानव अनुभूति आदि की क्षमता जैसे- दार्शनिक चिंतक
गार्डनर के बुद्धि सिद्धांत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न—Gardner’s theory of Multiple Intelligences For CTET
Q. ——— intelligence refers to the ability to recognize and respond appropriate to the moods, temperaments and intentions of others.
————— बुद्धि कौशल, उस कौशल की ओर संकेत करता है जो कि दूसरों के मनोदशाओं, स्वभावों और आशयों को पहचानता है तथा उन पर उपयुक्त प्रतिक्रिया देता है।
(a) Interpersonal / अंतर्वैयक्तिक
(b) Intrapersonal/ अंत: वैयक्तिक
(c) Spatial/ स्थानिक
(d) Logics mathematical/ तार्किक गणितीय