CTET 2022 EVS Practice Set 1: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों से करें आगामी सीटेट परीक्षा की, पक्की तैयारी
EVS Practice Set 1 for CTET Exam 2022: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अनिवार्य पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर सीबीएससी बोर्ड के द्वारा अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी न किए जाने की वजह से परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी थोड़ा परेशान हैं. उम्मीद है आगामी सीटेट परीक्षा के आयोजन को लेकर नोटिफिकेशन जल्दी जारी किया जाएगा ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां जारी रखना बेहद आवश्यक है ताकि अच्छे अंकों के साथ एग्जाम क्वालीफाई किया जा सके इस आर्टिकल में हम सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.
सीटेट में बार-बार पूछे जाते हैं पर्यावरण अध्ययन से जुड़े ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?—EVS Practice Question Answer for Upcoming CTET Exam 2022
1. How do elephants use their big ears/ हाथी अपने बड़े कानों का उपयोग कैसे करते हैं।
A. कम मात्रा की ध्वनि सुनने के लिए
B. कीड़ों को उड़ाने के लिए
C. पंखे के रूप में
D. उपरोक्त सभी
Ans. C
2. Which of the following method is not used to preserve food items?/निम्र में से किस विधि का उपयोग खाद्य पदार्थों को संरक्षित करने के लिए नहीं किया जाता है?
A. ख़ार
C. हिमीकरण
B. दहन
D. कनस्तरवंदी
Ans. B
5.When a snake charmer plays on his musical instrument Been, the snake swings its head to and fro to its sound. How do you think the snake responds to the musical instrument?/ जब कोई सँपेरा अपने वाघ यंत्र बीन को बजाता है, तो साँप उसकी ध्वनि पर अपने सिर को इधर-उधर घुमाता है। आपके विचार से साँप वाघ यंत्र के प्रति अनुक्रिया कैसे कर रहा है?
A. उस वाघ यंत्र को सूंघकर
B. उस वाघ यंत्र की ध्वनि को सुनकर
C. उस वाघ यंत्र की गति को देखकर
D. उस वाघ यंत्र द्वारा उत्पन्न कम्पनों के प्रति अनुक्रिया करके