Site icon Education Gyan

CTET 2022-23: ‘पर्यावरण NCERT’ पर आधारित इन रोचक सवालों से करें सीटेट परीक्षा की फाइनल तैयारी!

EVS NCERT MCQ Test CTET Exam: सीटेट परीक्षा देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाती है। जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी देश में संचालित विभिन्न केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय एवं आर्मी पब्लिक स्कूल में होने वाली सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होते हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए पर्यावरण एनसीआरटी पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न (EVS NCERT MCQ Test CTET Exam) लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आ सकते हैं। यह प्रश्न परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर तैयार किए गए हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।

सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए पड़े पर्यावरण के यह प्रश्न—EVS NCERT Important Questions CTET Exam

1. The workmanship of the people of which of the following places is unique in making houses?

There are multi-storeyed houses made of wood. People have now started building houses of stone, mud and cement. Windows are made more so that a lot of sunlight can go inside the house. The walls are inclined slightly inwards to protect against earthquakes?/निम्न में से किस स्थान के लोगों की घर बनाने की कारीगरी अनोखी है। यहाँ लकड़ी के बने हुए बहुमंजिला घर हैं। लोग अब पत्थर, मिट्टी और सीमेंट के घर भी बनाने लगे हैं। खिड़कियाँ भी अधिक बनाई जाती है ताकि सूर्य की ढेर सारी रोशनी घर के अंदर जा सके। भूकंप से बचाव के लिए दीवारें अंदर की ओर थोड़ा झुकी होती हैं ?

1) Tibet/तिब्बत

2) Manali/मनाली

3) Assam/असम 

4) China/चीन

Ans- 1 

2. Which of the following is considered the highest city in the world?/निम्नलिखित में से कौन-सा दुनिया का सबसे ऊँचा शहर माना जाता है ?

1) Lhasa/ल्हासा

2) Delhi/दिल्ली

3) Tsethang/त्सेथंग 

4) Punjab/पंजाब

Ans- 1 

3. Fatehpur Sikri was built by which of the following emperors?/निम्नलिखित में से फतेहपुर सीकरी किस बादशाह के द्वारा बनवाया गया है ?

1) Badshah Khwaja/बादशाह ख्वाजा

2) Badshah Akbar/ बादशाह अकबर

3) Badshah Salim/बादशाह सलीम

4) Badshah Daniyal /बादशाह दनियाल

Ans- 2

4. How many children did Emperor Akbar have among the following?/निम्नलिखित में से बादशाह अकबर के कितने संतानें थी ?

1) 2

2) 5

3) 9

4) 3

Ans- 4 

5. ‘Wo Din Bhi Kya Din The’ is a story written by a famous writer of science fiction. This story imagines the schools after 150 years from today, who among the following is the author of this story?/वे दिन भी क्या दिन थे विज्ञान कथा के प्रसिद्ध लेखक द्वारा लिखी कहानी है। यह कहानी आज से डेढ़ सौ साल बाद के स्कूलों की कल्पना करती है निम्न में से इस कहानी के लेखक हैं ?

1) Isaac acemov/आइज़क ऐसीमोव

2) Munshi Premchand /मुंशी प्रेमचंद

3) Liladhar Mandloi/लीलाधर मंडलोई 

4) Ravindra Kelekar/रवींद्र केलेकर

Ans- 1

6. When was Pincode introduced in which of the following?/निम्नलिखित में से पिनकोड की शुरुआत कब हुई थी ?

1) 15 August 1972/15 अगस्त 1972

2) 15 May 1973/15 मई 1973

3) 15 August 1947/15 अगस्त 1947 

4) 26 January 1947/26 जनवरी 1947

Ans- 1 

7. Which of the following is the full form of the word PIN?/निम्नलिखित में से पिन (PIN) शब्द का पूर्ण रूप है ?

1) Postal index number/पोस्टल इंडेक्स नंबर

2) Personal identification number/पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर

3) Postal identification number/पोस्टल आइडेंटिफिकेशन नंबर

4) Personal index number/पर्सनल इंडेक्स नंबर

Ans- 1 

8. Startingg from the smallest geographic unit in the address written in the letter, move to the largest. Meaning of smallest geographical unit Consider the steps given below and choose the option in which these steps are given in the correct order:-/पत्र में लिखा पते में सबसे छोटी भौगोलिक इकाई से शुरू करके बड़ी की ओर बढ़ता हैं। छोटी से बड़ी भौगोलिक इकाई का मतलब नीचे दिए गए चरणों पर विचार कीजिए और वह विकल्प चुनिए जिसमें इन चरणों को सही क्रम में दिया गया है:-

A. Street name after house number./घर के नंबर के बाद गली-मोहल्ले का नाम 

B. Then the name of the village, town, part of the city in which it is located. /फिर गाँव, कस्बे, शहर के जिस हिस्से में है उसका नाम

C. Then the name of the village or city./फिर गाँव या शहर का नाम ।

1) A, C, B

2) A, B, C

3) C. B, A

4) B, C, A

Ans- 2 

9. Who among the following was the the people (humans) who delivered the mail were called?/निम्नलिखित में से पुराने समय में संदेश / डाक पहुँचाने वाले लोगों (इंसानों) को कहा जाता था ?

1) Rites/जंस्कार

2) Harkars/हरकारों

3) Postal people/पोस्टल लोगों

4) Mounted postal/ घुड़सवार पोस्टल

Ans- 2 

10. There are many species of pigeons and not all of them can do the job of carrying messages. Which of the following is the species that was trained and used for sending messages/posts in the olden times?/कबूतर की कई प्रजातियाँ होती हैं और ये सभी संदेश लाने ले जाने का काम नहीं कर सकतीं। निम्न में वह कौन-सी प्रजाति है जिसे प्रशिक्षित करके पुराने समय में संदेश / डाक भेजने के काम में लाया जाता था ?

1) Girahabaj or Humor/गिरहबाज़ या हमर

2) Common ground dove/कॉमन ग्राउंड डव

3) Suhan or Sattu/सुहान या सत्तू

4) Shikara or Udanbaz/शिकारा या उड़नबाज

Ans- 1 

11. Which of the following is the highest village in Himachal?/निम्नलिखित में से हिमाचल का सबसे ऊँचा गाँव कौन-सा है ?

1) Kibber Village/किब्बर गाँव

2) Lahaul Village/लाहौल गाँव

3) Suhan village/सुहान गाँव

4) Spiti Village/स्पीति गाँव

Ans- 1 

12. In which of the following state Simplipal Tiger Reserve is located?/निम्नलिखित में से सिम्प्लीपाल टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?

1) Nagaland/नगालैंड

2) Orissa/उड़ीसा

3) Ahmedabad/अहमदाबाद

4) Maharashtra/महाराष्ट्र

Ans- 2 

13. Consider the following statements about the Hudhud bird:-/हुदहुद चिड़िया के विषय में नीच दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:-

(A) The most beautiful part of Hudhud’s body is the crest of its head./हुदहुद के शरीर का सबसे सुंदर भाग इसके सिर की कलगी होती है।

(B) The inner part of the tail of Hudhud is white and the outer part is black./हुदहुद के दुम का भीतरी हिस्सा सफ़ेद और बाहरी हिस्सा काले रंग का होता है।

(C) Whole body of Hudhud is blue & red./हुदहुद का सारा शरीर नीला और लाल होता है।

(D) Hudhud beak is thin, long and sharp./हुदहुद चोंच पतली, लंबी तथा तीखी होती है।

The correct statement among them is :-/इनमें सही कथन है-

1) A, B and C

2) B, C and D

3) A and B only

4) A, B and D Only

Ans- 4 

14. Select the correct statement about Hud- hud from the following statements :-/हुदहुद चिड़िया के विषय में नीच दिए गए कथनों में से सही कथन का चयन कीजिए :-

(A) When speaking Hudhud it says some- thing like ‘hoop-huh-hoop’ three times./हुदहुद बोलते समय यह तीन बार ‘हुप-हुए-हुप’ सा कुछ कहता है।

(B) Hudhud lays up to two to four eggs./मादा हुदहुद दो से चार तक अंडे देती है।

(C) She sits on the eggs, not moving, until the chicks come out of the egg./जब तक बच्चे अंडे से बाहर नहीं निकल जाते, वह अंडों पर बैठी रहती हैं, हटती नहीं।

(D) Hudhud’s neck and front part of the top are almond colored./हुदहुद के गर्दन और चोटी का अगला हिस्सा बादामी रंग का होता है।

1) A, B and C

2) B, C and D

3) A and B only

4) A, C and D Only

Ans- 4 

15. Odissi, a classical dance of the following, is a product of which state?/निम्नलिखित में से शास्त्रीय नृत्य ओडिसी) किस प्रदेश की उपज है?

1) Odisha/ ओडिशा

2) Andhra Pradesh/आंध्र प्रदेश

3) Rajasthan/राजस्थान

4) Gujarat/गुजरात

Ans- 1 

Read More:-

CTET 2022-23: अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं ‘शिक्षण सहायक सामग्री’ पर आधारित यह प्रश्न अभी पढ़े!

CTET 2022-23: ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं

यहाँ हमने आगामी सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए ”पर्यावरण NCERT” से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (EVS NCERT MCQ Test CTET Exam) विषय के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हारे TELEGRAM CHANNEL के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है?

Exit mobile version