CTET 2023 NCERT EVS: ‘पर्यावरण’ के बदलते पैटर्न पर आधारित सीटेट में पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए!

EVS NCERT Important Questions CTET: अगस्त माह में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को देशभर में किया जाना है। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम पर्यावरण एनसीईआरटी पर आधारित ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में हमेशा से पूछे जाते रहे हैं अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर करें जिससे कि वह जान पाए कि पेपर में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं।

सीटीईटी में ईवीएस से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, क्या? आप जानते हैं  इनके जवाब—CTET 2023 exam EVS Question Based NCERT

Q. चंद बावरी, एक सीड़ी युक्त कुआं कहाँ स्थित है?

1) परसरामपुरी

2) जोधपुर

3) आमेर

4) आभानेरी

Ans- 4 

Q. हमारे देश के किस भाग मे लोगों के रहने के लिए बने बडे तिकोने टेट को ‘रेबो’ कहते हैं और जानवरों को रहने के स्थान को ‘लेखा’ कहा जाता है? 

1) अरुणाचल प्रदेश 

2) मेघालय

3) जम्मू और कश्मीर

4) लेह और लद्दाख

Ans- 4 

Q. इनमें से किस परिस्थिति में वाष्पीकरण की प्रक्रिया सबसे धीमी होगी? 

1) सतह क्षेत्र और तापमान दोनों में वृद्धि होती है।

2) सतह क्षेत्र बढ़ता है लेकिन तापमान घटता है।

3) सतह क्षेत्र घटता है लेकिन तापमान बढ़ता है।

4) सतह क्षेत्र और तापमान दोनों घटता है।

Ans- 4 

Q. प्राचीन काल में लोग कपड़े बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस सामग्री का उपयोग करते थे?

(i) पेड़ों की पत्तियाँ

(ii) समाचार पत्र

(iii) धातु की पन्नी

(iv) जानवरों की खाल और फर

1) (i) and (ii) / (i) और (ii)

2) (i) and (iii) / (i) और (iii)

3) (ii) and (iii) / (ii) और (iii)

4) (i) and (iv) / (i) और (iv)

Ans- 4 

Q. जुलाई 2021 में शुरू किए गए NIPUN भारत कार्यक्रम के संबंध में सही उत्तर चुनिये ?

1) NIPUN भारत का उद्देश्य 5 से 9 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की सीखने की जरूरतों को पूरा करना है।

2) NIPUN का अर्थ नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विथ अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरसी है

3) इसे गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है 

4) यह सुकन्या योजना की केंद्र प्रायोजित योजना के तत्वावधान में आता है।

Ans- 2 

Q. चीनी तीर्थयात्री हवेन त्सांग किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था?

1) अशोका

B. चंद्रगुप्त मौर्य

C. हर्षवर्धन

D. चंद्रगुप्त द्वितीय

Ans- 3 

Q. Lezim is the folk dance of which state? 

लाज़िम किस राज्य का लोक नृत्य है?

1) Kerala / केरल

2) Maharashtra / महाराष्ट्र

3) Jharkhand / झारखंड

4) Chattisgarh / छत्तीसगढ़

Ans- 2 

Q. What is the name of the classical dance form of Andhra Pradesh? 

आंध्र प्रदेश के शास्त्रीय नृत्य का क्या नाम है?

1) Kathakali / कथाकली 

2) Lavni / लावणी 

3) Kuchipudi / कुचिपुड़ी

4) Gambhira / गंभीर 

Ans- 3 

Q. In the language of the Changpa ‘changthang’ means 

चांगपा की भाषा में ‘चांगथांग’ का अर्थ क्या है?

1) a place very few people live / वह स्थान जहां बहुत कम लोग रहते हैं

2) mountain / पर्वत

3) tent / तंब

4) shawls / शॉल

Ans- 1 

Q. Where is the Akhil Bharatiya Kalidasa Samaroh organised?

अखिल भारतीय कालिदास समारोह कहाँ आयोजित किया जाता है?

1) Kolkata / कोलकाता

2) Bhopal / भोपाल

3) Hyderabad / हैदराबाद

4) Ujjain / उज्जैन

Ans- 4 

Q. Which of the following states organise the Shrawani Mela ?

निम्नलिखित में से कौन सा राज्य श्रावणी मेला आयोजित करता है?

1) Tamil Nadu / तमिलनाडु

2) Gujarat / गुजरात

3) Haryana / हरियाणा

4) Jharkhand / झारखंड

Ans- 4 

Q. इब्न बतूता के भारत आने पर दिल्ली सल्तनत का शासक कौन था?

1) अलाउद्दीन खिलजी

2) मुहम्मद बिन तुगलक

3) इब्राहिम लोदी

4) फिरोज शाह तगलक

Ans- 2

Q. Rahul makes snakes dance by playing the been. He has learnt this art from his family members. They are known as Kalbeliyas, they belong to which community?

राहुल सांपों को बीन बजाकर नृत्य करा सकता है। यह कला उसने अपने परिवार के सदस्यों से सीखी है। उन्हें | कालबेलिया के नाम से जाना जाता है, वे किस समुदाय से संबंधित हैं?

1) The Changpa tribe / चांगपा जनजाति

2) Bhil community / भील समुदाय

3) A snake charmer community from Rajasthan / राजस्थान का एक सपेरा समुदाय

4) Adivasi community / आदिवासी समुदाय

Ans- 3 

Q. In which part of the Rajasthan state Bhil tribe mainly reside?

भील जनजाति राजस्थान राज्य के किस भाग में मुख्यतः निवास करती है?

1) in the northern part / उत्तरी भाग में

2) in the eastern part / पूर्वी भाग में

3) in the southern part / दक्षिणी भाग में

4) in the western part / पश्चिमी भाग में

Ans- 3   

Read More:-

CTET Exam: यदि आप की भी परीक्षा आने वाली शिफ्ट में होने वाली है तो ‘संस्कृत पेडागॉजी’ के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें!

CTET 2023: ‘पर्यावरण अध्ययन’ से जुड़े ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे सीटेट परीक्षा की आने वाली शिफ्ट में अभी पढ़े!

यहाँ हमने आगामी सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए ” पर्यावरण अध्ययन” से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (EVS NCERT Important Questions CTET) विषय के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हारे TELEGRAM CHANNEL के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है?

Join us on Telegram

Leave a Comment