CTET 2023 NCERT EVS: ‘पर्यावरण’ के बदलते पैटर्न पर आधारित सीटेट में पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए!
EVS NCERT Important Questions CTET: अगस्त माह में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को देशभर में किया जाना है। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम पर्यावरण एनसीईआरटी पर आधारित ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में हमेशा से पूछे जाते रहे हैं अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर करें जिससे कि वह जान पाए कि पेपर में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं।
सीटीईटी में ईवीएस से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, क्या? आप जानते हैं इनके जवाब—CTET 2023 exam EVS Question Based NCERT
Q. चंद बावरी, एक सीड़ी युक्त कुआं कहाँ स्थित है?
1) परसरामपुरी
2) जोधपुर
3) आमेर
4) आभानेरी
Ans- 4
Q. हमारे देश के किस भाग मे लोगों के रहने के लिए बने बडे तिकोने टेट को ‘रेबो’ कहते हैं और जानवरों को रहने के स्थान को ‘लेखा’ कहा जाता है?
1) अरुणाचल प्रदेश
2) मेघालय
3) जम्मू और कश्मीर
4) लेह और लद्दाख
Ans- 4
Q. इनमें से किस परिस्थिति में वाष्पीकरण की प्रक्रिया सबसे धीमी होगी?
1) सतह क्षेत्र और तापमान दोनों में वृद्धि होती है।
2) सतह क्षेत्र बढ़ता है लेकिन तापमान घटता है।
3) सतह क्षेत्र घटता है लेकिन तापमान बढ़ता है।
4) सतह क्षेत्र और तापमान दोनों घटता है।