EVS Top MCQs on CTET Exam: शिक्षक बनने का सपना देख रहे देश के लाखों युवा उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एक सुनहरा अवसर है। यदि आप ही के परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर आगामी सत्र में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं, इसी कड़ी में आज हम पर्यावरण अध्ययन पर आधारित ऐसे प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि आपको आगामी शिफ्ट में देखने को मिल सकते हैं।
EVS Multiple Choice Questions For CTET Exam— सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण के यह प्रश्न
1. रेल टिकट से प्राप्त जानकारी नहीं है-
(a) ट्रेन का नम्बर
(b) सफर शुरू होने की तारीख
(c) बर्थ एवं डिब्बे का नम्बर
(d) यात्री का नाम और लिंग
Ans- d
2. कर्णम मल्लेश्वरी के संदर्भ में असत्य कथन की पहचान करें-
(a) ये वेटलिफ्टर है
(b) ये 12 साल से वेट उठाने का कार्य कर रही हैं
(c) वर्तमान में ये 130 किलोग्राम वजन उठाती है
(d) इन्होनें भारत के बाहर 50 से अधिक मेडल जिते है
Ans- d
3. मधुबनी के संदर्भ में असत्य कथन पर विचार करें-
(a) बिहार में मधुबनी नामक एक जिला है
(b) इसमें घर की दीवारों और आंगन में चित्र बनाये जाते है
(c) पिसे हुए चावल के घोल में रंग मिलाकर बनाये जाते है.
(d) इसका रंग मशीनों द्वारा तैयार होता है
Ans- d
4. निम्नलिखित में से असत्य कथन पर विचार करें-
(a) उत्तर प्रदेश में कचनार के फुल की सब्जी खायी जाती है
(b) केरल में केले के फुल की सब्जी बनाई जाती है
(c) महाराष्ट्र के लोग सहजन के फूल की सब्जी खायी जाती है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- d
5. दादी मां के नुख्शे किस प्रकरण का भाग है?
(a) नानी के घर तक
(b) कान – कान में
(c) फुलवारी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
6. परिवार का वर्गीकरण आवश्यक और अनावश्यक के रूप में किसने किया है-
(a) प्लेटो
(b) अरस्तु
(c) मैकाइवर एवं पेज
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
7. पोचमपल्ली गांव में अधिकांशतः किस पेशे के लोग निवास करते है-
(a) पेंटिग
(b) बुनाई
(c) छपाई
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
8. निम्नलिखित में से किस स्थान पर रेत के टीले पाये जाते है-
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) अबुधाबी
(c) ईरान
(d) इराक
Ans- b
9. कील जैसी दिखती हूँ,
पर मैं एक कली हूँ
उपर्युक्त लाइने हमें बोध कराती है-
(a) सौंफ
(b) लौंग
(c) काली मिर्च
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
10. हरे रंग की जीरे जैसी ठीक हाजमा रखती खाने के बाद मुझे खाते मैं मुँह का स्वाद बढ़ाती । उपर्युक्त लाइनों में किसकी चर्चा की गई है-
(a) जीरा
(b) अजवाइन
(c) सॉफ
(d) मेथी
Ans- c
11. यदि कुछ बच्चे अपने परिवार के सदस्यों मादक दवा बता रहे है, तो शिक्षक के द्वारा किया जाना चाहिए-
(a) किस्से कहानियों द्वारा संवेदनशीलता का प्रदर्शन
(b) सेवाकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
(c) पोस्टर अथवा चार्ट बनाना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
12. लड़को और लड़कियों के शादी योग्य आयु निर्धारित किया गया है-
(a) 18-21 वर्ष
(b) 21-18 वर्ष
(c) 18-18 वर्ष
(d) 18-14 वर्ष
Ans- b
13. कहाँ के लोग पानी में यात्रा के लिए फैरी का प्रयोग करते है?
(a) कर्नाटक
(b) उड़िसा
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
Ans- c
Read Also:-
यहाँ हमने आगामी सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए ”पर्यावरण अध्ययन” से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (EVS Top MCQs on CTET Exam) विषय के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हारे TELEGRAM CHANNEL के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है?