CTET EVS MCQ : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण’ के बेहद रोचक सवाल यहां पढ़ें!
EVS Top MCQs on CTET Exam: शिक्षक बनने का सपना देख रहे देश के लाखों युवा उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एक सुनहरा अवसर है। यदि आप ही के परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर आगामी सत्र में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं, इसी कड़ी में आज हम पर्यावरण अध्ययन पर आधारित ऐसे प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि आपको आगामी शिफ्ट में देखने को मिल सकते हैं।
EVS Multiple Choice Questions For CTET Exam— सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण के यह प्रश्न
1. रेल टिकट से प्राप्त जानकारी नहीं है-
(a) ट्रेन का नम्बर
(b) सफर शुरू होने की तारीख
(c) बर्थ एवं डिब्बे का नम्बर
(d) यात्री का नाम और लिंग
Ans- d
2. कर्णम मल्लेश्वरी के संदर्भ में असत्य कथन की पहचान करें-
(a) ये वेटलिफ्टर है
(b) ये 12 साल से वेट उठाने का कार्य कर रही हैं
(c) वर्तमान में ये 130 किलोग्राम वजन उठाती है
(d) इन्होनें भारत के बाहर 50 से अधिक मेडल जिते है
Ans- d
3. मधुबनी के संदर्भ में असत्य कथन पर विचार करें-
(a) बिहार में मधुबनी नामक एक जिला है
(b) इसमें घर की दीवारों और आंगन में चित्र बनाये जाते है
(c) पिसे हुए चावल के घोल में रंग मिलाकर बनाये जाते है.
(d) इसका रंग मशीनों द्वारा तैयार होता है