CTET EXAM 2022 CDP: सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकते हैं ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े यह सवाल!
Child Development and Pedagogy MCQ For CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन दिसंबर माह में होना संभावित है। शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष इस परीक्षा में शामिल होते हैं। बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को देश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है। लिहाजा इस परीक्षा को क्वालीफाई करना अभ्यर्थियों के लिए बहुत आवश्यक हो जाता है।
यदि आप भी सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से संबंधित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास से संबंधित प्रश्न—CTET 2022 Important Question on Child Development and Pedagogy
1. क्लासिकल कन्डीशनिंग (चिरप्रतिष्ठित प्रानुकूलन या शास्त्रीय अनुबंधन) निम्न में से किसके द्वारा विकसित किया गया है:
(a) चॉम्सकी
(b) पावलोव
(c) कोहलर
(d) पियाजे
Ans- b
2. संवेदना के माध्यम से विशिष्ट उद्दीपन का चयन करने का अभिलक्षण है-
(a) अवधान
(b) गहन चिंतन
(c) अवधारणा
(d) बोध
Ans- d
3. मिनेसोटा पेपर फॉर्म बोर्ड परीक्षण, एक परीक्षण है जो किसी की …….. को मापता है।
(a) मौखिक तर्क
(b) योग्यता
(c) व्यक्तित्व