CTET: ‘संस्कृत पेडागॉजी’ के इन सवालों को करें हल और जाने सीटेट परीक्षा की अपनी तैयारी का लेबल!
CTET Sanskrit Pedagogy Model MCQ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा संचालित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर माह में किया जाना है। आपको बता दें कि यह परीक्षा का 16 वां संस्करण है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए। यहां पर हम संस्कृत पेडागोजी से संबंधित बहुविकल्पीय सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इन सवालों के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं और आगामी सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्कृत पेडागॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न—Sanskrit Pedagogy Important Question Answer CTET 2022
1. योग्यावसरप्रदानेन अनेकभाषाणाम् अधिगमः
(a) छात्राणां कृते कष्टप्रदः न भविष्यति
(b) स्वाभाविकः भवति
(c) छात्राणां कृते भारः भविष्यति
(d) छात्राणां कृते कष्टप्रदः भविष्यति
Ans- a
2. शिक्षाधिकाराधिनियमानुसारं (RTE) छात्रस्य अधिकारः अस्ति
(a) राजकीयभाषामाध्यमेन अधिगन्तुम्
(b) आधुनिकभारतीय भाषामाध्यमेन अधिगन्तुम्
(c) मातृभाषामाध्यमेन अधिगन्तुम्
(d) आङ्गलभाषाध्यमेन अधिगन्तुम्
Ans- c
3. प्रथमकक्षायाः छात्राणां कृते भाषायाः पठनार्थम् अधोलिखितेषु कतमः विषयः योग्यतमः भवेत् ?
(a) मम विश्वः
(b) परिवहनम्
(c) मम देशः
(d) मम परिवार: