CTET EVS Practice Set: ‘पर्यावरण’ के प्रैक्टिस सेट के माध्यम से करें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी!
CTET EVS Practice Set: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन दिसंबर माह में होना प्रस्तावित है बता दें कि वर्ष में दो बार आयोजित होने वाले पात्रता परीक्षा में देश भर से अभ्यर्थी शामिल होते हैं यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैंपरीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन का प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकेगे ।
परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है पर्यावरण के यह 15 प्रश्न—EVS MCQ Test For CTET Exam 2022
1. अलबरूनी के सन्दर्भ में असत्य कथन की पहचान करें –
(a) यह फारसी विद्वान, लेखक और वैज्ञानिक था।
(b) इसे फारसी. सीरियाई और केवल यूनानी भाषा का ज्ञान था।
(c) अलबरूनी को भारतीय इतिहास का पहला जानकार माना जाता था।
(d) इसकी पुस्तक का नाम किताब-उल-तफीम था।
Ans- b
2. शेर के लिए प्रयुक्त ‘सिंह’ शब्द किस भाषा का शब्द है-
(a) लैटिन
(b) हिन्दी
(c) उर्दू
(d) संस्कृत
Ans- d
3. वह कौन-सा जीव है जो शिकार को दफन कर देता है भूख लग पर उसे वापस खाता है –
(a) शेर
(b) बाघ
(c) भालू
(d) स्लॉथ