CTET Hindi Pedagogy MCQ: परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी पेडगॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़ें!
CTET Hindi Pedagogy Model MCQ: सीबीएसई बोर्ड के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा इस वर्ष अगस्त माह की 20 तारीख को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए हिंदी पेडगॉजी से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को रख सकते हैं, और परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
सीटेट परीक्षा के लिए हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र के संभावित प्रश्न—Hindi Pedagogy Multiple Choice Questions For CTET Exam
Q. निम्नलिखित में से किसका कविता में एक आकलन-तत्त्व के रूप में समर्थन नहीं किया जाता है?
A. व्याकरण
B. शब्द भंडार
C. काव्यात्मक उपकरण
D. कविता की अंतर्वस्तु
Ans:- (A)
Q. शिक्षार्थी अपनी बुनियादी पठन कुशलताओं का निर्माण कर सकें, इसके लिए एक शिक्षक द्वारा_______शिक्षार्थियों को मदद करने की ज़रूरत है ।
A. वैयक्तिक और विभेदित अनुदेशन के साथ
B. कक्षा विशेष के सीखने के प्रतिफल को प्राप्त करने के लिए उन्हें मानक परीक्षण देने के माध्यम से
C. वैविध्यपूर्ण तकनीकी का प्रयोग करते हुए
D. पठन से पूर्व नवीन एवं चुनौतीपूर्ण शब्दावली के साथ
Ans:- ©
Q. भाषा शिक्षण के लिए एक वास्तविक एवं व्यावहारिक स्थिति का उपयोग करते हुए सरलतापूर्वक भाषा से परिचित होने में शिक्षार्थियों की मदद करने वाली पद्धति_______ कहलाती है ।
A. संरचनात्मक उपागम
B. स्थितिपरक भाषा-शिक्षण पद्धति
C. श्रव्य-भाषिक पद्धति
D. द्विभाषी पद्धति