CTET Exam: ‘हिंदी पेडागोजी’ के इन सवालों को सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!
Hindi Pedagogy Practice Set For CTET: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में अनिवार्य सीटेट परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। जिसके लिए देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर हम नियमित रूप से आगामी शिफ्ट में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हिंदी पेडागोजी के कुछ ऐसे ही सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो कि इस प्रकार हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न—CTET Hindi Pedagogy objective Questions
1. कक्षा तीन की हिंदी भाषा की पाठ्य पुस्तक में दिया गया अभ्यास औज़ारों के नाम खोजकर लिखना’ उदाहरण है?
1) बच्चों को सर्वज्ञ बनाने का
2) अन्य व्यवसायों से परिचित कराने का
3) संपूर्ण पाठ्यचर्या में भाषा का
4) विषयों की शब्दावली से अनिवार्य परिचय का
Ans- 3
2. प्राथमिक स्तर के बच्चों में ………………. और ………………. के माध्यम में से लेखन कौशल का विकास किया जा सकता ?
1) लिपि ज्ञान, वर्तनी
2) रेखांकन, शब्द लेखन
3) रेखांकन, चित्रांकन
4) वर्तनी-ज्ञान, वाक्य लेखन
Ans- 3
3. किस विद्या में मौखिक अभिव्यक्ति के विकास की सर्वाधिक गुंजाइश है?
1) जीवनी
2) आत्मकथा
3) डायरी
4) एकांकी