CTET 2022: ‘हिंदी पेडागॉजी’ के इन सवालों से करें सीटेट परीक्षा की फाइनल तैयारी!
Hindi Pedagogy MCQ Test For CTET: सीटेट परीक्षा 2022 देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दिसंबर से जनवरी माह के बीच आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए हिंदी पेडगॉजी से जुड़े महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (Hindi Pedagogy MCQ Test For CTET) आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो की परीक्षा में आपको बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
परीक्षा हॉल में जाने से पहले पड़े हिंदी पेडगॉजी से जुड़े इन 15 सवालों को—Hindi Pedagogy Multiple Choice Questions For CTET
1. व्याकरण शिक्षण हेतु सबसे उपयोगी विधि कौन-सी है?
1. लेक्चर विधि
2. आगमन विधि
3. निर्देश विधि
4. वार्तालाप विधि
Ans- 2
2. एक पाठक अपने पूर्व ज्ञान का उपयोग करके अर्थगत व वाक्यात्मक संकेत बनाती है। और फिर अन्य विशिष्ट जानकारी पर जाती है यहाँ पाठक पढने का कौन सा मॉडल अपनाती है।
1. बॉटम-अप मॉडल
2. टॉप-डाउन मॉडल
3. अंतः क्रियात्मक मॉडल
4. समग्र भाषा मॉडल
Ans- 2
3. लेखन की प्रक्रिया उपागम में क्या क्रम सम्मिलित है?
a. प्रारूपण draft
b. मानस मंथन brain storming
c. संपादन editing
d. दोहराना