CTET 2022: दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘स्वास्थ्य और रोग’ से संबंधित कुछ ऐसे सवाल!
Health and Disease Related Questions For CTET: अगले माह आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जाना है इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है हालांकि अभी परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है परंतु जल्द ही बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा ।
यदि आप भी केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां पर हम आपके लिए पर्यावरण के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक मानव स्वास्थ्य एवं रोग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इस टॉपिक से हर वर्ष सवाल पूछे जाते हैं अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ें जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके ।
सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण अध्ययन के प्रश्न—CTET Exam 2022 EVS Imp Questions
1. पोलियो होता है?
(1) मच्छर के काटने से
(2) मक्खियों के द्वारा
(3) दूषित जल और भोजन से
(4) इनमें से किसी से नहीं
Ans- 3
2. निम्नलिखित में से किस विटामिन का रासायनिक नाम साएनोकोबालामिन है?
(1) A
(2) B1
(3) B12
(4) K
Ans- 3
3. किन बीमारियों के लिए DPT का टीका दिया जाता है?
(1) काली खाँसी, डिप्थीरिया, टिटनेस
(2) काली खाँसी, निमोनिया, पोलियो
(3) डिप्थीरिया, पोलियो, टिटनस