CTET 2022 EVS Model Paper: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार ‘पर्यावरण अध्ययन’ से पूछे जाने वाले 15 संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए!
CTET EVS Model MCQ Question: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थी अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है, आपको बता दें कि यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है लेकिन इस वर्ष जुलाई में होने वाली परीक्षा को लेकर सीबीएसई की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है. शिक्षक बनने की चाह लिए प्रतिवर्ष इस परीक्षा की तैयारी देश के लाखों युवा करते हैं.
यदि आप ही इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हमारे द्वारा रोजाना केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने वाले विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में भी हम पर्यावरण अध्ययन से जुड़े कुछ (CTET EVS Model MCQ Question) महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व जरूर करना चाहिए.
आगामी सीटेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं पर्यावरण अध्ययन से यह सवाल, अभी पढ़े—EVS Model MCQ Question for CTET Exam 2022
Q. इस पौधे में पत्तियाँ हैं जिन्हें सब्ज़ी की तरह प्रयोग में लाया जाता है। इसके बीजों से तेल प्राप्त किया जाता है। यह पौधा है / This plant has leaves which are used as vegetables. Its seeds are used to produce oil. The plant is
(a) नारियल / coconut
(b) बंदगोभी / cabbage
(c) सरसों / Mustard
(d) पालक / Spinach
Ans.c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन की पाठ्यचर्या की आवश्यकता के अनुरूस नहीं है? / Which one of the following is not consistent with the requirements of EVS curriculum at primary stage?
(a) उसे काम की दुनिया में प्रवेश के लिए शिक्षार्थियों को ज्ञान एवं कोशल से लैस करना चाहिए। / It should equip the learners with knowledge and skills to enter the world of work.
(b) उसे शिक्षार्थियों में पर्यावरण के सरोकार को उत्पन्न करना चाहिए। / It should inculcate in learners a concern for environment.
(c) उसे शिक्षार्थियों को उन पद्धतियों और प्रक्रियाओं को अर्जित करने में शामिल रखना चाहिए जो नए ज्ञान को उत्पन्न करने में आगे ले जाएँगे। / It should engage learners in acquiring methods and processes leading to generation of new knowledge.
(d) उसे शिक्षार्थियों के मानसिक स्तर के अनुकूल होना चाहिए / It should suit cognitive level of the learners.
Ans.a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कीट मधुमक्ख्यिों की भाँति कॉलोनी (बस्ती) में एक साथ नहीं रहता है? / which one of the following insects does not live together in a colony like honeybees?
(a) चींटी / Ant
(b) दीमक / Termite
(c) मकड़ी / Spider