CTET 2022: जल्द आयोजित होगी सीटेट परीक्षा पूछे जा सकते हैं ‘हिंदी पेडागॉजी’ से जुड़े ऐसे प्रश्न
CTET Hindi Pedagogy Practice Set: हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल होते हैं। वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर से जनवरी माह के बीच में होने जा रहा है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम पूर्ण हो चुका है, जल्द ही बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाएगी।
यदि आप भी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, और इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी पेडगॉजी से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है, अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिंदी शिक्षण शास्त्र के यह प्रश्न—Hindi Pedagogy objective Questions For CTET Exam
1. इनमें कौन-सा पढ़ने का उप-कौशल नहीं है –
(a) ऊँचे स्वर में पढ़ना और अर्थ बताना
(b) पाठ्य सामग्री को सूचना हेतु ध्यान से देखना
(c) निष्कर्ष निकालने के लिए
(d) बेहतर उच्चारण हेतु पढ़ना पढ़ना
Ans- d
2. एक शिक्षक श्यामपट्ट पर एक अनुच्छेद लिखता है/ लिखती है और बीच में कुछ जगह खाली छोड़ देता देती है। बाद में कुछ शब्द अलग से / लिखता लिखती है और विद्यार्थियों से कहता / कहती है कि दिए गए शब्दों की सहायता से एक कहानी को पूरा करें जो इस अनुच्छेद में उचित स्थान पर प्रयुक्त किए जा सकते हैं। इस प्रकार की लघु परीक्षा जानी जाती है
(a) उपलब्धि परीक्षण
(b) बुद्धि परीक्षण
(c) बोध परीक्षण
(d) क्लोज़ परीक्षण
Ans- d
3. यह विचार कि ‘हम अपने आस-पास के परिवेश के बारे में क्या सोचते हैं। और कैसे उसे देखते हैं, यह भाषा द्वारा सुनिश्चित होता है’, किससे संबंधित है ?
(a) सापिर बॉर्फ परिकल्पना
(b) भाषिक सम्बद्धता
(c) भाषा समाजीकरण