Site icon Education Gyan

CTET MATHS PRACTICE MCQ: ‘गणित’ के इन सवालों को करें हल और चेक करें सीटेट परीक्षा की तैयारी का लेबल!

CTET Maths Practice MCQ: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर से जनवरी माह के बीच में किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम पूर्ण हो चुका है। अगर आपने भी इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम गणित का प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि इस प्रकार है।

सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करें—Maths Multiple Choice Questions For CTET Exam

1. गणित शिक्षण के दौरान बालकों को कोई पाठ पढ़ाने से पूर्व एक शिक्षक को किसका ज्ञान प्राप्त कर लेना आवश्यक होता है-

(a) सम्बन्धित पाठ् के उद्येश्य

(b) सम्बन्धित पाठ की शिक्षण विधियों का 

(c) सम्बन्धित पाठ की प्रश्न का 

(d) कोई नहीं

Ans- a 

2. प्राथमिक कक्षाओं में बच्चे गणित में क्या सीखत है, इसके आकलन का ध्यान किस पर नहीं होना चाहिए-

(a) तर्क कौशल का विकास

(b) गणितीय अवधारणाओं को समझना

(c) गणितीय भाषा का विकास

(d) गणित की समस्याओं को जवाब देने में सटीकता

Ans- d 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘संकल्पना मानचित्र के बारे में सत्य नहीं है-

(a) संकल्पना मानचित्र नए शिक्षण का पूर्व ज्ञान से जोड़ने में सहायक है

(b) संकल्पना मानचित्र अन्तःसम्बन्धित अवधारणाओं और उन्हें जोड़ने वाले लिंक का संग्रह प्रस्तुत करते है 

(c) संकल्पना मानचित्र केवल शिक्षकों द्वारा बनाया जाना चाहिए

(d) संकल्पना मानचित्र प्रकृति में पदानुक्रमित है

Ans-  d

4. गणितीय खेल और पहेलियाँ मदद करते है- 

1. गणित के प्रति सकारात्मक अभिवृत्ति को विकसित करने में ।

2. गणित और प्रतिदिन के विचारों में सम्बन्ध स्थापित करने में।

3. गणित को आनन्ददायक बनाने में |

4. समस्या समाधान के कौशल को प्रोत्साहित करने में ।

उपरोक्त में से सही विकल्प का चयन कीजिए-

(a) 1, 2 और 3

(b) 1, 2, 3 और 4

(c) 1 और 2

(d) 1 और 4

Ans- b 

5. गणित से भयभीत होने और उसमें असफल होने के लिए निम्नलिखित में से किसे एक कारण नहीं माना जा सकता है- 

(a) कक्षा-कक्ष के अनुभव

(b) प्रतीकात्मक संकेत

(c) गणित की संरचना

(d) लैंगिक भेद

Ans- d 

6. प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों को ‘माप’ का सन्दर्भ पढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है-

(a) अप्रमाणिक मापों का उपयोग प्रमाणिक मापों के बाद करना चाहिए

(b) प्रमाणिक मापों का उपयोग अप्रमाणिक मापों के बाद करना चाहिए

(c) केवल अप्रमाणिक मापों का उपयोग करना चाहिए 

(d) अप्रमाणिक माषों का उपयोग नहीं करना चाहिए

Ans- b 

7. दिनों में मिनटों की संख्या बराबर है निम्न घण्टों में सेकण्डों की संख्या के-

(a) 2 घण्टे

(b) 3 घण्टे

(c) 4 घण्टे

(d) 5 घण्टे

Ans- c

8.  निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है-

(a) 1 सेमी, 1 मी का शतांश है 

(b) 1 मिली, 1 लीटर का शतांश है 

(c) एक लाख बराबर है एक सौ हजारे के 

(d) एक करोड़ बराबर है एक सौ लाख के

Ans- b 

9. 14 लीटर 280 मिली सन्तरे का जूस और 18 लीटर 830 मिली गाजर का जूस दोनों को एक साथ मिलाया गया। इस मिश्रण में से 15 बोतलों को, जिनमें से प्रत्येक में 1.5 लीटर मिश्रण आता है, भरा गया। शेष कितना मिश्रण बचा?

(a) 11 लीटर 105 मिली 

(b) 9 लीटर 610 मिली

(c) 11 लीटर 605 मिली

(d) 10 लीटर 610 मिली

Ans- d

10. एक सन्तरें का मूल्य रू0 5.50 तथा एक किग्रा सेब का मूल्य रू0 80 है, तो डेढ़ दर्जन सन्तरे तथा एक और तीन-चौथाई किग्रा सेब का कुल मूल्य है-

(a) 219 रू०

(b) 229 रू०

(c) 239 रू०

(d) 209 रू०

Ans- c 

11. एक रेलगाड़ी स्टेशन p से 8 : 18 पूर्वान्ह पर चलकर स्टेशन q पर उसी दिन 10 : 28 अपरान्हू पर पहुँचती है। रेलगाड़ी द्वारा q तक पहुँचने में लगा समय है-

(a)14 घण्टे 10 मिनट

(b) 14 घण्टे 46 मिनट 

(c) 18 घण्टे 46 मिनट

(d) 13 घण्टे 10 मिनट

Ans- a 

12. एक टंकी में 240 लीटर, 128 मिली दूध है जिसको 16 जारों, जो कि एक ही साइज के है, में पूर्णतया भरा जाता है। ऐसे 22 जारों में कितना दूध होगा-

(a) 330 लीटर 176 मिली

(b) 331 लीटर 760 मिली 

(c) 330 लीटर 175 मिली

(d) 330 लीटर 650 मिली

Ans- a 

13. चार घनाभाकार बक्सों की विमाएँ (सेमी में) नीचे दी गई है-

लम्बाई           चौड़ाई               ऊँचाई

1.20                25                   18 

2. 23               20                   20 

3. 20               22                    21 

4. 24               20                    19

लकड़ी के 18440 सेमी घनों को पैक करने के लिए निम्न में किन बक्सों का प्रयोग होगा-

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 2 और 4

(d) 1 और 2

Ans- b 

14. 3 ⅓  में कितने ⅙ है-

(a) 12

(b)15

(c)18

(d) 20

Ans- d 

15. 210 के धनात्मक गुणनखण्डों का योगफल है-

(a) 576

(b) 575

(c) 573

(d) 366

Ans- a 

ये भी पढे:-

CTET English Practice Set: नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘अंग्रेजी भाषा’ के इस प्रैक्टिस सेट से चेक करें अपनी तैयारी का स्तर!

CTET 2022: ऑनलाइन मोड में आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ ऐसे प्रश्न!

यहां पर हमने दिसंबर में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘गणित’ पर आधारित प्रैक्टिस सेट (CTET Maths Practice MCQ) का आभ्यस किया। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Exit mobile version