CTET Hindi Previous Year Question: सीटेट परीक्षा में विगत वर्ष पूछे गए ‘हिंदी भाषा’ के कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!
Hindi Previous Year Question For CTET Exam: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, CTET 2022 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें कि वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली इस पात्रता परीक्षा में देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। दिसंबर माह में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के ऑफिशल नोटिफिकेशन का इंतजार लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम हिंदी भाषा से जुड़े विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्न इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए। जिससे कि आप जान पाए कि पेपर में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गए हिंदी के प्रश्न—CTET Exam Hindi Previous Year Question
1. पाठ्य-पुस्तकों में रचनाएँ एक वातावरण निर्मित करती है और अभ्यास प्रश्न उन्हें ———, उसने गहराई से ———-, और व्यापक अनुभव-स्तर से ————–, का मौका देता हैं।
(a) परखने, जूझने, तादात्म्य
(b) जानने, परखने, जुड़ने
(c) परखने, जुड़ने, तादात्म्य
(d) जानने, जूझने, जुड़ने
Ans- c
2. त्रिभाषा सूत्र के अनुसार स्कूल में पहली भाषा जो पढ़ाई जाए वह ———- हो या ——— भाषा |
(a) हिन्दी, अंग्रेजी
(b) अंग्रेजी, विदेशी
(c) मातृभाषा, क्षेत्रीय
(d) मातृभाषा, हिन्दी
Ans- c
3. व्याकरण पढ़ाने की आगमन विधि ———- पर सर्वाधिक बल है।
(a) उदाहरणों
(b) मानकता
(c) नियमों
(d) परिभाषा