CTET CDP PYQ: पिछली परीक्षा में पूछे गए ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के यह सवाल अभी पढ़ें
CTET CDP Previous Year Asked Questions: सीबीएसई के द्वारा आयोजित की जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में अब एक माह से भी कम का समय शेष रह गया है। वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया का क्रम जारी है वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। 24 नवंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकती है ।
गौरतलब है की इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। इस वर्ष भी इस परीक्षा में देशभर से लाखों उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने का अनुमान है। यहां पर हम पिछले वर्ष पूछे गए बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र की कुछ चुनिंदा सवाल आपके लिए लेकर आए हैं। जिसका अध्ययन आपको एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ।
परीक्षा के लिए जरूर पढ़ें बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के यह प्रश्न—Child Development and Pedagogy Questions For CTET 2022
1. In an inclusive set up ————- makes reasonable accommodation as per the needs of the/एक समावेशी व्यवस्था में कौन किसकी जरूरतों के अनुसार यथोचित संयोजन करता है ?
a. Parent, school/अभिभावक, स्कूल की जरूरतों के अनुसार
b. School, student/स्कूल, छात्र की जरूरतों के अनुसार
c. Student, school/छात्र, स्कूल की जरूरतों के अनुसार
d. Student, teacher/छात्र, शिक्षक की जरूरतों के अनुसार
Ans- b
2. Students having ———— face persistent challenges in reading the text and comprehending the long passages./वो छात्र ———– हैं उन्हें पाठ पढने और लंबे अंशों को समझने में लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ?
a. Cerebral palsy/प्रमस्तिष्कीय घात
b. Dyscalculia/गुणज वैकल्य
c. Dyslexia/पठन वैकल्य
d. Locomotor disability/गतिमान दिव्यांगता
Ans- c
3. To address the learners from disadvantaged and deprived groups, a teacher should:/सुविधाहीन और वंचित समूहों के शिक्षार्थियों को संबोधित करने के लिए, एक शिक्षक को क्या करना चाहिए ?
a. Foster a sense of belonging among all students/सभी छात्रों में अपनेपन की भावना को बढ़ावा देना चाहिए
b. Highlight the weakness of students in front of all/छात्रों के कमजोरी को सबसे सामने उजागर करना चाहिए