Connect with us

CTET

CTET 2022: जीन पीयाजे, कोहलबर्ग वाइगोत्सकी, चॉम्स्की के सिद्धांत से Exam में पूछे गए अभी तक के सभी प्रश्न!

Published

on

Theory Based MCQ For CTET Exam
Advertisement

Theory Based MCQ For CTET Exam: केंद्रीय विद्यालय में सरकारी टीचर बनने की ख्वाहिश लिए लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल होते हैं। वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली इस शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर से जनवरी माह में किया जाना है। यदि आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हैं, तो यहां पर हम आपके लिए मनोवैज्ञानिकों के द्वारा दिए गए सिद्धांतों पर आधारित विगत वर्ष पूछे गए कुछ चुनिंदा सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप यह जान पाएंगे की सीटेट परीक्षा में किस लेवल की प्रश्न पूछे जाते हैं।

मनोवैज्ञानिकों के द्वारा दिए गए सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न—CTET All Important Theory Based Questions

Q1. Four distinct stages of children’s intellectual development are identified by/बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विषिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई।

(a) Skinner/स्किनर द्वारा

Advertisement

(b) Piaget/पियाजे द्वारा

(c) Kohlberg/कोहलबर्ग द्वारा 

(d) Erikson/एरिकसन द्वारा

Ans- b

Q2. The stage in which a child begins to think logically about objects and events is known as/वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता है,

(a) Pre-operational stage/पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(b) Concrete operational stage/मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था

(c) Sensori-motor stage/संवेदी-प्रेरक अवस्था

(d) Forma operational stage/औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था

Ans- b 

Q3. According to Piaget, at which of the following stages does a child begin to think logically about abstract propositions? /पियाजे के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था में बच्चा अमूर्त संकल्पनाओं के विषय में चिंतन करना आरंभ करता है ? 

(a) Sensori-motor stage (Birth-02 years) /संवेदी – प्रेरक अवस्था (जन्म से 2 वर्ष)

(b) Pre-operational stage (02-07 years )/पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था (02-07 वर्ष) 

(c) Concrete operational stage (07-11 years ) /मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था (07 – 11 वर्ष)

(d) Formal operational stage (11- years and up) /औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था (11 वर्ष)

Advertisement

Ans- d

Q4. According to Piaget, during the first stage of development (birth to about 2 years age), a child learns best/पियाजे के अनुसार विकास की पहली अवस्था (जन्म से लगभग 2 वर्ष आयु ) के दौरान बच्चा. …….. सबसे बेहतर सीखता है।

(a) By using the senses/इंद्रियों के प्रयोग द्वारा

(b) By comprehending neutral words/निष्क्रिय शब्दों को समझने के द्वारा

(c) By thinking in an abstract fashion/अमूर्त तरीके के चिंतन द्वारा 

(d) By applying newly acquired knowledge of language/भाषा के नए अर्जित ज्ञान के अनुप्रयोग द्वारा

Ans- a 

Q5. Vygotsky emphasized the significance | of the role played by which of the following factors in the learning of children?/वाइगोत्स्की बच्चों के सीखने में निम्नलिखित में से किस कारक की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते है?

(a) Hereditary/आनुवांपिक 

(b) Moral/नैतिक

(c) Physical/शारीरिक

(d) Social/सामाजिक

Ans- d 

Q6. Vygotsky theory implies/वाइगोत्सकी के सिद्धांत का निहितार्थ है

(a) Collaborative problem solving/सहयोगात्मक समस्या समाधान 

(b) Individual assignments to each student/प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत रूप से दत्त कार्य देना

(c) After initial explanation, do not support a child in solving difficult questions/प्रारंभिक व्याख्या के बाद कठिन सवालों को हल करने में बच्च की सहायता न करना

(d) Child will learn best in the company of children having IQ lesser than his/her own/बच्चे उन बच्चों की संगति में श्रेष्ठतम रूप से सीख सकते हैं जिनका बुद्धि-लब्धांक उनके बुद्धि- लब्धांक से कम होता है।

Advertisement

Ans- a 

Q7. Scaffolding in the context of learning theories refers to/सीखने के सिद्धांतों के संदर्भ में  ‘स्कैफोल्डिंग’…………… की ओर संकेत करता है। 

(a) Simulation teaching/अनुरूपित षिक्षण

(b) Recapitulation of previous learning./पूर्व अधिगम की पुनरावृति

(c) Temporary support in learning./सीखने में वयस्कों द्वारा अस्थायी सहयोग

(d) Ascertaining the causes of mistakes done by students/विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियों के कारणो  का पता लगाना ।

Ans- c 

Q8. According to Kohlberg, a teacher can instill moral values in children by/कोहलबर्ग के अनुसार, षिक्षक बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास कर सकता हैं

(a) Giving importance to religious teachings /धार्मिक पिक्षा को महत्व देकर

(b) Lay clear rules of behavior/व्यवहार के स्पष्ट नियम बनाकर

(c) Involving them in discussion on moral issues/नैतिक मुद्दों पर आधारित चर्चाओं में उन्हें शामिल करके 

(d) Giving strict instructions on “how to behave/कैसे व्यवहार किया जाना चाहिए इस पर कठोर निर्देष देकर 

Ans- c 

Q9. According to Piaget’s stages of Cognitive development, the sensori-motor stage is associated with -/पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के चरणों के अनुसार इंद्रिय-गामक (सर्वेदी-प्रेरक) अवस्था किसके साथ संबंधित हैं? 

(a) Imitation, memory and mental representation/अनुकरण, स्मृति और मानसिक निरूपण

(b) Ability to solve problems in logical fashion /तार्किक रूप से समस्या समाधान की योग्यता

(c) Ability to interpret and analyze option/विकल्पों के निर्वचन और विष्लेषण करने की योग्यता 

(d) Concerns about social issues/सामाजिक मुद्दों के सरोकार

Advertisement

Ans- a 

Q10. The stage of cognitive development, according to Piaget, in which a child displays ‘objects permanence’, is/पियाजे के अनुसार, संज्ञानात्मक विकास के किस चरण पर बच्चा पर बच्चा पर बच्चा ‘वस्तु स्थायित्व’ को प्रदर्षित करता ? 

(a) Sensorimotor stage/संवेदीप्रेरक चरण

(b) Pre-operational stage /पूर्व-संक्रियात्मक चरण 

(c) Concrete operational stage/मूर्त-संक्रियात्मक चरण

(d) Formal operational stage/औपचारिक संक्रियात्मक चरण

Ans- a 

Q11. According to Kohlberg, the thinking process involved in judgments about questions of right and wrong is called -/कोहलबर्ग के अनुसार, सही और गलत के प्रप्न के बारे में निर्णय लेने में निर्णय लेने में शामिल चितन-प्रक्रिया को कहा जाता है।

(a) Moral realism/नैतिक यथार्थवाद

(b) Moral dilemma/नैतिक दुविधा

(c) Morality co-operation/सहयोग की नैतिकता

(d) Moral reasoning/नैतिक तर्कणा

Ans- b

Q12. According to Piaget’s cognitive theory of learning, the process by which the cognitive structure is modified is called /पियाजे के अधिगम के संज्ञानात्मक सिद्धांत के अनुसार, वह प्रक्रिया जिसके द्वारा सज्ञानात्मक संरचना को संशोधित किया जाता है ……….कहलाती है।

(a) Assimilation/समावेष

(b) Schema/स्कीमा

(c) Perception/प्रत्यक्षण

(d) Accommodation/समायोजन

Advertisement

Ans- d 

Q13. An important characteristic of formal operational stage of mental development is/’मानसिक विकास की औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था की मुख्य विषेषता है

(a) Abstract thinking/अमूर्त चिंतन

(b) Concrete thinking/मूर्त चिंतन 

(c) Social thinking/सामाजिक चिंतन

(d) Egocentric behavior/अहम् – केंद्रित व्यवहार

Ans- a 

Q14. The best way to inculcate moral values in children is -/बच्चों में नैतिक मूल्यों को विकसित करने का सर्वाधिक उचित तरीका है। 

(a) To give moral lectures in the morning assembly /प्रातः कालीन सभा में बच्चों का नैतिक उपदेष देना

(b) Put across a situation and ask students to take a decision /विद्यार्थियों के सामने एक परिस्थिति रखना और उस पर निर्णय लेने के लिए कहना

(c) Demonstration moral values by teachers and elders /पिक्षकों एवं बड़ों द्वारा नैतिक मूल्यों को प्रदर्षित करना। 

(d) Teaching students to differentiate between moral and immoral/विद्यार्थियों को नैतिकता और अनैतिकता के बीच अंतर करना सिखाना ।

Ans- c 

Q15.According to Kohlberg, ‘Children approach thinking about right and wrong’/कोहलबर्ग के अनुसार सही और गलत के बारे में बच्चे ………… चिंतनं करते है।

(a) Differently at different ages/अलग आयु में अलग तरीके से 

(b) In the same fashion at different stages /अलग चरणों में समान रूप से

(c) As per the context/संदर्भ के अनुसार 

(d) As per the instructions given by the parents/अभिभावकों द्वारा प्रदत्त निर्देषों के अनुसार

Advertisement

Ans- a 

सीटेट परीक्षा के लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट

CTET EVS Preparation: वर्ष 2021 में पूछे गए थे पर्यावरण के अंतर्गत ‘पानी’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!

CTET 2022: EVS में भारत के प्रमुख ‘लोक नृत्य’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

Published

on

By

CTET Result 2023
Advertisement

CBSE द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी Answer Key तथा Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. 

ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key तथा CTET Result 2023 जारी होने की तिथि निश्चित की जा चुकी है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.

 पहले जारी होगी प्रोविजनल Answer Key

सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल Answer Key जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा. यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो ऑब्जेक्शन शुल्क अभ्यर्थी को लौटा दिया जाएगा. प्रोविजनल Answer Key पर प्राप्त हुई सभी आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात Final Answer Key तथा Result जारी होगा.

Advertisement

6 सप्ताह में आएगा रिजल्ट

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने में अमूमन 6 सप्ताह का समय  लगता है, सीबीएसई की इस बार कोशिश है कि वे तय समय के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दें. सूत्रों के मुताबिक सीटेट प्रोविजनल Answer Key अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी तो वही सीटेट परीक्षा का Result 21 मार्च 2023 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.

नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा साल 2021 में पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी. चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन शिफ्ट में आयोजित की गई थी लिहाजा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है ऐसे में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इस बार भी लागू होगी.

Read More: CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Advertisement

Continue Reading

CTET

CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Published

on

By

After Qualifying CTET Exam Career Options
Advertisement

After Qualifying CTET Exam Career Options: CTET शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारत में एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जो शिक्षण क्षेत्रों में अपना करियर विकसित करना चाहते हैं। तो उनके लिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अगले चरण की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) सरकारी स्कूलों या सरकारी निकायों / संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किया जाता है । इस वर्ष यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।

एक बार जब आप CTET परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, DSSSB और नवोदय समिति स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, TGT और PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय (KVS School Teacher)

केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS School Teacher)

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु लगभग हर वर्ष टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्तियां निकाली जाती है। जिसमें टीजीटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालिफाई होना अनिवार्य होता है। हालांकि पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए नॉन सीटेट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

यूपी सुपर टेट (Super TET Vacancy)

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Teacher)

देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जोकि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में पीजीटी तथा टीजीटी एवं पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है ।

DSSSB vacancy

दिल्ली के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें टीजीटी तथा पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका प्राप्त होता है।

Read More:

CTET Answer Key 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की करें डाउनलोड, जानें कब तक आयेगा परीक्षा परिणाम 

Advertisement

Continue Reading

CTET

UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Published

on

By

Advertisement

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में  माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.

CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility TestUPTET) पास की हो.  बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं? 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं. 

यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.

कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।

Read More:

CTET Exam 2023: ‘अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जा रहे हैं सीटेट परीक्षा की सभी शिफ्टों में

Advertisement

Continue Reading

Trending