CTET Hindi Pedagogy: यदि चाहते हैं सीटेट परीक्षा में बेहतर रिजल्ट तो ‘हिंदी पेडागॉजी’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें!
CTET Hindi Pedagogy Model MCQ: शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में शिक्षित युवा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। साल में दो बार आयोजित होने वाले देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक सीटेट परीक्षा वर्ष 2022 में दिसंबर से जनवरी 2023 माह के बीच में आयोजित की जाएगी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी पेडगॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
हिंदी शिक्षण शास्त्र के ऐसे सवाल ही पूछे जाएंगे सीटेट परीक्षा में—Hindi Pedagogy Multiple Choice Important Questions
1. भाषा का ग्रहण पक्ष ?
(A) सुनना
(B) पढ़ना
(C) सुनना एवं पढ़ना
(D) लिखना
Ans- A
2. मनुष्य के मानसिक विकास के लिए मातृभाषा उतनी ही आवश्यक है जितना कि बच्चे के शारीरिक विकास के लिए माँ का दूध. ” यह कथन
(A) महात्मा गांधी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) विवेकानन्द
(D) एनी बेसेण्ट
Ans- A
3. नवजात शिशु की भाषा किस रूप में होती है?
(A) रुदन
(B) कन्दन
(C) बलबलाना
(D) कूइंग