CTET Exam 2022-23: ‘पर्यावरण पेडागोजी’ से जुड़े इन सवालों का दे सही जवाब और चेक करें अपनी तैयारी!
EVS Pedagogy Model MCQ For CTET: सीबीएसई द्वारा आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा 2022 का आयोजन दिसंबर से जनवरी माह में किया जाना है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है, जो की 24 नवंबर तक चलेगी। ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, उनके लिए इस आर्टिकल में हम पर्यावरण शिक्षण शास्त्र पर आधारित मॉडल पेपर आपके साथ साझा कर रहे हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को चाहिए की वह इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़े, जिससे की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण पेडागोजी के महत्वपूर्ण प्रश्न—EVS Pedagogy Important Questions For CTET Exam
Q. ईवीएस का सीखना आधारित है/Learning of EVS is based on the principle of –
1. सरल से जटिल के सिद्धांत पर /simple to complex.
2. जटिल से सरल के सिद्धांत पर/complex to simple.
3. वैश्विक से स्थानीय के सिद्धांत पर/global to local.
4. अमूर्त से मूर्त के सिद्धांत पर/abstract to concrete.
Ans- 1
Q. निम्नलिखित में से कौन सा प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन के उद्देश्य हो सकते हैं? /Which of the following can be the objective of Environmental Studies at primary level?
A. विद्यार्थियों को अपने स्वयं के सीखने पर चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित करना।/encouraging children to reflect on their own learning
B. नए ज्ञान को उत्पन्न करने के लिए स्थान, समय और स्वतंत्रता देकर विद्यार्थियों को आकर्षित करना। /engaging children by giving space, time and freedom to generate new knowledge.
C. विद्यार्थियों को सीखने में प्रतिभागियों के रूप में व्यवहार करना, जान के एक निश्चित निकाय के प्राप्तकर्ता के रूप में नहीं।/treating children as participants in learning, not as receivers of a fixed body of Knowledge
D. निर्धारित पाठ्यपुस्तक को सीखने के लिए संसाधनों का एकमात्र आधार मानना।/treating the prescribed textbook as the sole basis of resources for learning
1. A, B और C/A, B and C
2. A, C और D/ A. C and D
3. B. C और D/B, C and D
4. C और D केवल/C and D only
Ans- 1
Q. प्राथमिक स्तर पर ईवीएस सीखने के लिए वास्तविक चुनौती/Real challenge for EVS learning at primary level is