CTET EVS NCERT MCQ: अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए जरूर पढ़ें ‘पर्यावरण’ के इन सवालों को!
CTET Exam EVS NCERT Based MCQ: सीटेट परीक्षा 2022 दिसंबर से जनवरी माह में ऑनलाइन मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है, वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं उनके लिए यहां पर हम नियमित रूप से नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर प्रैक्टिस शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम पर्यावरण एनसीईआरटी से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता दिलाने में कारगर साबित हो सकता है।
परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं पर्यावरण के यह 15 सवाल—EVS NCERT Based Important Questions CTET Exam
1. Beautiful arches on doors and windows of houses in Kashmir
कश्मीर में घरों के दरवाजों और खिड़कियों पर खूबसूरत चाप —————— है।
1) Khatamband / खातंबंद
2) Donga / डोंगा
3) Lekha / लेखा
4) Mehrab / मेहराब
Ans- 4
2. Donga is –
डोंगा क्या है?
1) regular house but floating / नियमित घर लेकिन तैरता हुआ
2) Beautiful carving on wood / लकड़ी पर सुंदर नक्काशी
3) tents of Changpa / चांगपा के तंबू
4) goat shelter / बकरी आश्रय
Ans- 1
3. Match the column:
स्तंभों का मिलान कीजिए:
पोषक तत्व खाद्य स्त्रोत