CTET 2023: लगभग हर शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं ‘RTE Act 2009’ से जुड़े सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न!
RTE Act 2009 Important MCQ For CTET: सीटेट परीक्षा के 16वे संस्करण का आयोजन वर्तमान समय में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है। यदि आप की भी परीक्षा आने वाले दिनो में होने वाली है,तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009’ से जुड़े ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। 28 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हुई सीटेट परीक्षा की लगभग सभी शिक्टों में यहां से प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ऐसे में आने वाले शिफ्टों में भी इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़े ताकि अच्छी अंकों के साथ सीटेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन RTE Act-2009 के बारे में असुमेलित
A. कक्षा 1 से 5 तक विद्यालय 1 किलोमीटर के दायरे में होंगे।
B. माता पिता की बाध्यता होगी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करें ।
C. प्रारंभिक विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा आती है
D. धारा 12 के तहत निजी विद्यालयों में 25% सीट आरक्षित व दुर्लब वर्ग के लिए है ।
Ans- B
2. RTE Act-2009 के अनुसार शिक्षक का कार्य नहीं है-
A. एक बालक का अधिगम रिकॉर्ड रखना।
B. शारीरिक व मानसिक दंड का प्रयोग नहीं करना।
C. SMC का नेतृत्व करना
D. प्रति सप्ताह 45 कालांश लेना।
Ans- C
3. निम्नलिखित में से सत्य कथन का चयन कीजिए-
A. शिक्षकों के लिए प्रति सप्ताह न्यूनतम कार्य घंटे 45
B. प्राथमिक विद्यालयों के लिए विद्यार्थी अध्यापक अनुपात 30 : 0
C. आर.टी.ई. अधिनियम-2009 आयु समूह 6 से 14 वर्ष के लिए है।
A. केवल A