CTET 2022 CDP Score Booster Series: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से, चेक करें अपनी तैयारी का लेवल
CTET 2022 CDP Score Booster Series: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर के मध्य से शुरू होने जा रही है जो कि ऑनलाइन सीबीटी मोड़ में जनवरी 2023 तक चलेगी। देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ दिन का समय शेष है, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी है कि अपनी तैयारी एक सही रणनीति के साथ करें।
अगर आप भी सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो यहां हमने परीक्षा के लेवल 1 व लेवल 2 दोनों पेपरों मे पूछे जाने वाले प्रश्नों अत्यंत आवश्यक टॉपिक “बाल विकास और शिक्षाशास्त्र” (CDP) से संबंधित प्रश्नों को लेकर आए हैं, अतः इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को अपनी बेहतर तैयारी के लिए परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।
परीक्षा में पूछे जाएँगे बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ये प्रश्न -CTET CDP Score Booster Questions for Paper 1 & 2
1. बच्चों के निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, 2009 के अधिकार में ‘अनिवार्य’ शब्द का अर्थ है-/The word ‘compulsory’ in the Right of Children to free and Compulsory Education Act, 2009, means
A. माता-पिता को अनिवार्य रूप से दंडनीय कार्रवाई से बचने के लिए अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए मजबूर किया जाता है/parents are compulsorily forced to send their children to school to avoid punitive action
B. उपयुक्त सरकार प्राथमिक शिक्षा के प्रवेश, उपस्थिति और समापन को सुनिश्चित करेगी /appropriate government will ensure admission, attendance and completion of elementary education
C. केंद्र सरकार प्राथमिक शिक्षा के प्रवेश, उपस्थिति और समापन को सुनिश्चित करेगी /the central government will ensure admission, attendance and completion of elementary education
D. अनिवार्य शिक्षा निरंतर परीक्षण के माध्यम से प्रदान की जाएगी/ compulsory education will be imparted through continuous testing
Ans- B
2. यदि आपकी कक्षा में कोई बच्चा जो हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है लेकिन आप अधिकांश समय उसे अन्य चीज़ों में व्यस्त देखते हैं जैसे उसकी पेंसिल बॉक्स, अन्य पुस्तकों, खिड़की से बाहर देखना आदि में तो इस तरह के व्यवहार के पीछे क्या कारण हो सकता है? /If in your class a child who is although a good performer at times but most of the time you find him busy with other things, like his pencil box, other books, looking out of window, etc. What can be the reason behind such an attitude?
A. विशेष विषय में रुचि की कमी/ Lack of interest in the particular subject
B. एकाग्रता का अभाव/ Lack of concentration.
C. वह बाहर जाना चाहता है /he wants to go outside
D. कक्षा में उसका कोई मित्र नहीं है।/ he has no friends in classroom
Ans- B
3. “अधिगम अर्जन और प्रतिधारण दोनों शामिल करती हैं। ये किसने कहा?/ Who said the given statement regarding leraning, “Learning includes acquisition and retention both”. ?
A. स्किनर/ Skinner
B. गिल्फोर्ड/ Guilford
C. गाइट/ Gait