Connect with us

CTET

CTET CDP MCQ Test: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन चुनिंदा सवालों से करें, सीटेट परीक्षा की पक्की तैयारी

Published

on

Advertisement

Child Development Pedagogy Question for CTET: इस वर्ष के अंतिम माह दिसंबर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाने वाली है। देश के लाखों युवा अपने शिक्षक बनने की चाह लिए हुए सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। देखा जाए तो परीक्षा के आयोजन में 1 माह पर समय शेष बचा हुआ है ऐसे मे अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वे अपनी तैयारी एक कठोर नीति के साथ करें।

इस आर्टिकल में हमने शिक्षक पात्रता परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development Pedagogy Question for CTET) से जुड़े सवाल शेयर किए हैं। सीडीपी विषय केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अहम भूमिका  निभाता है  क्योंकि इस विषय से संबंधित सवाल सीटेट के पेपर 1 व पेपर 2 दोनों के लिए पूछे जाते है। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है तो परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व दिए गए सवालों को एक बार अवश्य पढ़ें। 

सीटेट परीक्षा में बेहद काम आएंगे, सीडीपी के यह संभावित सवाल—CTET exam 2022 child development and pedagogy practice Question

1. ब्रेनस्टॉर्मिंग तकनीक के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्ययन अवस्था के चार सिद्धांतों में से एक नहीं है / According to brainstorming technique, which one of the following is not one of the four principles of recognition stage?

Advertisement

(a) रचनात्मक स्थितियों का विकास होता है / Creative situations develop

(b) स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ने पर बल / Force on freely moving

(c) आलोचना से बचा जाता है / Criticism is avoided

(d) हिचहाइकिंग की अनुमति है / Hitchhiking is allowed

 Ans- a

2. सिगमंड फ्रॉयड के अनुसार अचेतन मन की विशेषताओं को ज्ञात करने की सर्वाधिक उपयुक्त विधि कौन-सी है / According to Sigmund Freud, which method is most appropriate for identifying the characteristics of the unconscious mind?

(a) वैयक्तिक अध्ययन / Case study

(b) स्वप्न विश्लेषण / Dream analysis

(c) समाजमिति तकनीक / Sociometry technique

(d) साक्षात्कार / Interview

Ans- b

3. जब बच्चे अपने अनुभवों को अपने वर्तमान स्कीमा में समाहित करते हैं, तो इसको ———— कहते हैं / —————– occurs when children transform their experiences to fit into their existing.

(a) आत्मसातीकरण / Assimilation

(b) समायोजन / Accommodation

(c) केन्द्रीयता / Centration

Advertisement

(d) संरक्षणता / Conservation

Ans- a  

4. वह विचारात्मक प्रक्रिया जिसमें नूतन, वास्तविक तथा उपयोगी अवधारणाओं का प्रस्तुतीकरण निहित हो, कही जाती है / The thought process which involves the presentation of new, real and useful concepts is called

(a) रचनात्मकता / Creativity

(b) नवविचार / Innovation

(c) बुद्धिमत्ता / Intelligence

(d) आविष्कार / Invention

Ans- a 

5. आर्जव तर्क देता है कि भाषा विकास व्यक्ति की नैसर्गिक प्रवृत्ति से प्रभावित होता है, जबकि सोनाली महसूस करती है कि यह परिवेश से प्रभावित होता है। आर्जव आर सोनाली के बीच यह चर्चा ————- के विषय में हैं / Arjav argues that language development is influenced by a person’s natural instincts, whereas Sonali feels that it is influenced by the environment. This discussion between Arjav and Sonali is about —————. 

(a) चुनौतीपूर्ण तथा संवेदनशील भावना / Challenging and sensitive spirit

(b) स्थिरता तथा अस्थिरता पर बहस / Debate on stability and instability

(c) सतत् तथा असतत् अधिगम / Continuous and discrete learning

(d) प्रकृति तथा पालन-पोषण पर वाद-विवाद / Debate on nature and naurture 

Ans- d

6. किसी अवलोकन या सिद्धांत को समझने के लिए सरल अवधारणाओं में तोड़ने की गतिविधि है / ———- is the activity of breaking an observation or theory down into simpler concepts in order to understand it.

(a) विश्लेषण / Analysis

(b) निगमनावाद / Reductionism

(c) विकास / Evolution

Advertisement

(d) सृष्टिवाद / Creationism

Ans- a 

7. एक विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का चयन करते समय लड़कों को प्राथमिकता देता है और संगीत प्रतियोगिता के लिए लड़कियों को प्राथमिकता देता है। यह क्या सूचित करता है / A School gives preference to boys while selecting students for Badminton competition and to girls for music competitions. This indicates 

(a) जैण्डर स्थायित्व / Gender stability

(b) जैण्डर पहचान / Gender identity

(c) जैण्डर समानता / Gender equality

(d) जैण्डर रुढिबद्धता / Gender stereotyping

Ans- d

8. छात्रों को ठीक, शाबाश, बहुत अच्छा कहना है / Students have to say OK, Well done, Very nice

(a) नकारात्मक शाब्दिक पुनर्बलन / Negative verbal reinforcement

(b) शाब्दिक पुनर्बलन / Verbal reinforcement 

(c) सकारात्मक शाब्दिक पुनर्बलन / Positive verbal reinforcement

(d) अशाब्दिक पुनर्बलन / Nonverbal reinforcement

Ans- c 

9. प्रयोगात्मक विधि को सर्वप्रथम प्रस्तावित किया -/ The experimental method was first proposed –

(a) राइस एवं कार्नमैन ने / Rise and Carnman

(b) वुड ने / Wood

(c) कोलिन्स व ड्रेवर ने / Collins and Draver

Advertisement

(d) विलहेल्म वुण्ट ने / Wilhelm Wundt

Ans- d 

10. इनमें से कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है कि धर्म और भाषा के आधार पर आधारित अल्पसंख्यक अपने अनुसार शिक्षा संस्थानों को स्थापित कर चला सकते है / Which of these articles says that minorities based on religion and language can establish and run educational institutions according to them?

(a) Article 30 (2)

(b) Article 29 (1)

(c) Article 30 (1) 

(d) Article 29 (2)

Ans- 1 

11. किसी जिज्ञासु छात्र को प्रेरित करने में निम्न में से कौन एक का कारगर उपाय है / Which one of the following is an effective way of motivating an inquisitive student?

(a) आलोचना द्वारा / By criticism

(b) प्रशंसा द्वारा / By recommendation

(c) सजा द्वारा / By punishment

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- b 

12. लॉरेंस कोहलबर्ग के सिद्धांत की एक मुख्य आलोचना है कि / One of the main criticisms of Lawrence Kohlberg’s theory is that

(a) उसके सिद्धांत में नारी परिपेक्ष गौण है / His theory undermines the feminine perspective

(b) उसने पियाजे के नैतिकता विकास। सिद्धांत को संदर्भ में नहीं लिया / He did not refer to Piaget’s theory of moral development 

(c) उन्होंने बच्चों की प्रत्येक स्तर पर विशिष्ट प्रतिक्रियाएँ नहीं सुझाई / He does not propose specific responses of children at each stage 

Advertisement

(d) उन्होंने बच्चों पर कोई अनुसंधान कार्य नहीं किया / He did not conduct any research on children 

Ans- a 

13. अकरम किसी एक ब्लॉक के समूह के साथ खेलते हुए स्वयं को निर्देश देता रहता है लेब वायगोल्की के सिद्धांत के अनुसार अकरम के इस वाचन को क्या कहेंगे / Akram instructs himself while assembling a set of blocks. In light of Lev Vygotsky’s theory. Akram is engaging in ———- speech.

(a) आत्मकेन्द्रित / Egocentric

(b) व्यक्तिगत / Private

(c) सामूहिक / Collective

(d) सामाजिक / Socialized

Ans- b 

14. हम सभी में आवश्यकता के अनुसार अभिप्रेरण की शुरुआत होती है, छात्र की वह आवश्यकता जिसे उसको सर्वप्रथम पूरा करना चाहिए, सम्बन्धित है / Motivation starts all of us according to need, the need of the student which he should fulfill first is related to –

(a) आत्म अनुभूतिकरण / Self-realization

(b) शारीरिक / Physical

(c) सम्मान / Respect

(d) सामाजिक / Social

Ans- b 

15. मिश्रित कक्षा में शिक्षक को चाहिए: / In a mixed classroom, the teacher should:

(a) विभिन्न प्रकार की सीखने की स्थिति प्रदान करना / Provide a variety of learning situation 

(b) छात्रों को नोट्स देना / Give notes to the students 

(c) छात्रों के लिए समस्याओं का समाधान करना / Solve the problems for the students

Advertisement

(d) छात्रों को याद रखने के लिए तथ्य प्रदान करना / Provide facts to students to memorize

Ans- a 

Read more:

CTET CDP MCQ: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक नजर जरूर पढ़ें!

CTET 2022 CDP: विगत वर्षों में आयोजित सीटेट परीक्षा में वाइगोत्सकी के सिद्धांत से पूछे गए, 15 महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़िए

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET Result 2023: सीटेट Answer Key तथा Result जारी होने की डेट निश्चित, नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा अपडेट

Published

on

By

CTET Result 2023
Advertisement

CBSE द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. अब इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी Answer Key तथा Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. 

ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल Answer Key तथा CTET Result 2023 जारी होने की तिथि निश्चित की जा चुकी है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है.

 पहले जारी होगी प्रोविजनल Answer Key

सीबीएसई द्वारा पहले प्रोविजनल Answer Key जारी की जाएगी, जिस पर परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क देना होगा. यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो ऑब्जेक्शन शुल्क अभ्यर्थी को लौटा दिया जाएगा. प्रोविजनल Answer Key पर प्राप्त हुई सभी आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके पश्चात Final Answer Key तथा Result जारी होगा.

Advertisement

6 सप्ताह में आएगा रिजल्ट

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने में अमूमन 6 सप्ताह का समय  लगता है, सीबीएसई की इस बार कोशिश है कि वे तय समय के भीतर परीक्षा परिणाम जारी कर दें. सूत्रों के मुताबिक सीटेट प्रोविजनल Answer Key अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी तो वही सीटेट परीक्षा का Result 21 मार्च 2023 तक अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.

नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में अभ्यर्थी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल हुए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर असमंजस में है. आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा साल 2021 में पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी. चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन शिफ्ट में आयोजित की गई थी लिहाजा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई थी इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित हुई है ऐसे में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया इस बार भी लागू होगी.

Read More: CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Advertisement

Continue Reading

CTET

CTET परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद इन स्कूलों में बन सकते हैं सरकारी शिक्षक!

Published

on

By

After Qualifying CTET Exam Career Options
Advertisement

After Qualifying CTET Exam Career Options: CTET शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारत में एक प्रतिष्ठित परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षा है, जो शिक्षण क्षेत्रों में अपना करियर विकसित करना चाहते हैं। तो उनके लिए यहां पर हम सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अगले चरण की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) सरकारी स्कूलों या सरकारी निकायों / संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा किया जाता है । इस वर्ष यह परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।

एक बार जब आप CTET परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आप केंद्र सरकार के स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, DSSSB और नवोदय समिति स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों, TGT और PGT पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय (KVS School Teacher)

केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS School Teacher)

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए थे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु लगभग हर वर्ष टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्तियां निकाली जाती है। जिसमें टीजीटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा क्वालिफाई होना अनिवार्य होता है। हालांकि पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए नॉन सीटेट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

यूपी सुपर टेट (Super TET Vacancy)

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Teacher)

देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। जोकि आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में पीजीटी तथा टीजीटी एवं पीआरटी शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलता है ।

DSSSB vacancy

दिल्ली के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जाती है। जिसमें टीजीटी तथा पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका प्राप्त होता है।

Read More:

CTET Answer Key 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की करें डाउनलोड, जानें कब तक आयेगा परीक्षा परिणाम 

Advertisement

Continue Reading

CTET

UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Published

on

By

Advertisement

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में  माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.

CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility TestUPTET) पास की हो.  बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं? 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं. 

यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.

कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।

Read More:

CTET Exam 2023: ‘अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जा रहे हैं सीटेट परीक्षा की सभी शिफ्टों में

Advertisement

Continue Reading

Trending