CTET CDP MCQ: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक नजर जरूर पढ़ें!
CTET CDP MCQ: सीबीएसई के द्वारा आने वाले दिसंबर माह में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। इस परीक्षा का इंतजार लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर 31 अक्टूबर से 24 नवंबर 2022 तक आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए। जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके I
सीटेट परीक्षा 2022 में पूछे जाने वाले बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से संबंधित प्रश्न—Child Development and Pedagogy MCQ For CTET
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा बाल विकास का सिद्धांत नहीं है?/Which of the following is not the principle of child development?
(1) परिपक्वता और अनुभव की बातचीत के विकास का परिणाम एक-सा होना चाहिए।/All development results from an interaction of maturation and experience.
(2) सभी विकास और अधिगम एक समान दर से आगे बढ़े।/All development and learning proceed at an equal rate.
(3) सभी विकास एक क्रम को बनाते हैं।/All development follows a sequence.
(4) विकास के सभी क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं।/All areas of development are important.
Ans- 2
Q. माता-पिता को छोटे बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में एक ————- भूमिका निभानी चाहिए।/ Parents should play a ———– role in the learning process of young children.
(1) सहानुभूतिपूर्ण/ sympathetic
(2) तटस्थपूर्ण/ neutral
(3) नकारात्मकपूर्ण/negative
(4) सक्रियतापूर्ण/proactive
Ans- 4
Q. संज्ञानात्मक विकास निम्न में से किसके द्वारा संभव है?/ Cognitive development is supported by
(1) प्रासंगिक और हर संभव रूप में सुनियोजित परीक्षाओं का आयोजन करके/conducting relevant and well-designed tests as frequently as possible
(2) पारंपरिक तरीकों को सुदृढ़ करने वाली गतिविधियों को प्रस्तुत करके ।/presenting activities that reinforce traditional methods
(3) एक समृद्ध और विविध वातावरण प्रदान करके।/providing a rich and varied environment