CTET Exam 2022 CDP PYQs: 15 जुलाई तक आ सकता है सीटेट नोटिफिकेशन, बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र विषय पर बेहतर पकड़ दिलाएगी सीटेट परीक्षा में सफलता, पढ़ें संभावित प्रश्न
CDP PYQs for CTET Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार देश भर के लाखों अभ्यर्थियों द्वारा बेसब्री से किया जा रहा है. अब इन सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है. टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई द्वारा 15 जुलाई से सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट cet.nic.in पर जारी किया जा सकता है. यदि आप भी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा पास करना बेहद जरूरी है. सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा में दो पर आयोजित किए जाएंगे. जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर वन जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर-2 अभ्यर्थियों को पास करना होगा.
सीटेट पेपर-1 हो या पेपर-2 बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र विषय (CDP) से समान रूप से सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में कहां जाए कि सीटेट परीक्षा मे सफलता का रास्ता बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP) से होकर जाता है तो इसमें अतिशयोक्ति नहीं होगी. सीटेट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को सीडीपी विषय पर पकड़ बनाना बेहद आवश्यक है और इसीलिए यहां हम बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP) के कुछ संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं जो अभ्यर्थियों को सीटेट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने तथा परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझने में मददगार साबित होंगे.
सीटेट परीक्षा में पूछे जाते हैं बाल विकास शिक्षा शास्त्र के कुछ ऐसे सवाल- CDP PYQs for CTET Exam 2022
Q. निम्नलिखित में से कौनसी पोर्टफोलियो की विशेषता नहीं है ?/1.Which of the following is NOT a feature of the portfolio?
(a) पोर्टफोलियो समय विशेष के दौरान किए गए कार्यों को संकलित करता है और विकासात्मक परिवर्तनों पर प्रकाश डालते हैं।Portfolios collect work samples over time, reflecting development changes.
(b) पोर्टफोलियो विद्यार्थी को अभिकल्प करने, संग्रह करने और मूल्यांकन में संलग्न करते हैं।Portfolios involve students in design, collection and evaluation.
(c) पोर्टफोलियो विद्यार्थी को स्वयं की अधिगम गति के आकलन में संलग्न करके स्वनियामितत को समुन्नत करते हैं।Portfolios promote self regulation by involving students in the assessment of their own learning progress.
(d) पोर्टफोलियो में असम्बद्ध परीक्षण और क्विज़ होते हैं और अधिगम के उत्पाद को सुनिश्चित करते हैPortfolios comprise of disconnected tests and quizzes and help in ascertaining the product of learning.
Ans- (d)
2. हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत में सोच को व्यक्त करने के लिए धाराप्रवाह और लचीले ढंग से भाषा का उपयोग करने की क्षमता ———- बुद्धि की विशेषता है।/ The ability to use language fluently intelligence in and flexibility to express one’s thinking is a characteristic of ——— Howard Gardner’s theory.
(a) भाषाई/Linguistic
(b)प्रकृतिवादी /Naturalistic
(c) स्थानिक/Spatial
(d) अत: वैयक्तिक /Intrapersonal
Ans- (a)
3.निम्नलिखित में से कौनसी रणनीति कक्षा में व्यक्तिगत मतभेदों को पूरा करने के लिए प्रभावी नहीं है ? / Which of the following is NOT an effective strategy to cater to individual Differences in the class?
(a) अपने मौखिक और गैर मौखिक संचार पर विचार/Reflect on one’s verbal and nonverbal communication
(b) मतभेदों को पहचानों और सम्मान करें /Recognize and respect differences