CTET Exam 2022: सृजनात्मकता से संबंधित इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर करें!
CDP MCQ Based on Creativity For CTET: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 में अब महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है दिसंबर से जनवरी 2030 के बीच में परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। जिसमें शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा के अंतिम दिनों में रिवीजन के साथ-साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें जिससे कि अच्छे अंको से सफलता हासिल की जा सके।
यहां पर हम नियमित रूप से सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक सृजनात्मकता से संबंधित ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है इस टॉपिक से पेपर में एक से दो प्रश्न पूछे जाते हैं।
सृजनात्मकता (CREATIVIY)
“सृजानात्मकता का मतलब कुछ नया कार्य करना, नए विचार लाना नयी वस्तु बनाना, नवीन अनुसंधान करना आदि सृजनात्मकता के अंतर्गत आता है।” पूर्व की वस्तु, विचार, ज्ञान, कार्य आदि को पुनः व्यवस्थित कर नया रूप प्रदान करना ही सृजनात्मकता कहलाती है।
सृजनात्मकता = मौलिकता + उपयोगिता
प्रमुख कथन
क्रो एंड क्रो के अनुसार “सृजनत्मकता मौलिक परिणामों को व्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है ।”
जेम्स ड्रेवर के अनुसार “सृजनत्मकता मुख्यतः नवीन रचना उत्पाद मे होती है ।”
कोल एंड ब्रूस के अनुसार “सृजनात्मकता एक मौलिक उत्पादन के रुप में मानव मन की ग्रहण करके अभिव्यक्त करने और गुणांकन करने की योग्यता एवं प्रक्रिया है ।”
सृजनात्मकता की विशेषता-
1. जोखिम उठाना
2. कठिन कार्यों को करना
3. अन्यों के प्रति जागरुक
4. सदैव अग्रशील रहना
Note- सृजनशील बालक जरुरी नहीं की प्रतिभाशाली हो
प्रतिभाशाली बालक हो सकता सृजनशील लेकिन सभी नहीं
सृजनात्मकता की प्रकृति- जन्मजात / अर्जित दोनों
सृजनात्मकता में कौन सा चिंतन- अपसारी चिंतन