CTET 2022: ‘पर्यावरण पेडागॉजी’ कि यह 15 सवाल दिला सकते हैं आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम अभी पढ़े!
CTET EVS Pedagogy Questions and Answers: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 इस वर्ष दिसंबर से जनवरी माह में आयोजित की जाने वाली है। अब देखा जाए तो परीक्षा में महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए रणनीति बद्ध होकर अपनी तैयारी करें ताकि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता अर्जित की जा सके। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण पेडगॉजी से जुड़े 15 ऐसे सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं पर्यावरण शिक्षण शास्त्र के यह प्रश्न—EVS Pedagogy Questions and Answers For CTET
1. निम्न में से ई. वी.एस. के पाठ्यक्रम का थीम कौन-सा है?
1. कार्य एवं खेलकूद
2. चीजें जो हम बनाते हैं और करते हैं।
3. जानवर
4. पेड़-पौधे
Ans- 2
2. एन.सी.ई.आर.टी. की ई.वी.एस. पुस्तक का अंतरिक्ष में सुनीता’ आधारित है –
1. रोज़मर्रा की चुनीतियाँ
2. असल जीवन की घटनाएँ
3. वास्तविक लोग तथा उनके अनुभव
4. वास्तविक स्थान
Ans- 3
3. खाद्य-पदार्थों के खराब होने तथा अपव्यय को संबोधित करने के लिए निम्न में से कौन-से संसाधन का सुझाव उपयुक्त है?
1 परिवार के अनुभवों एवं पारस्परिक क्रियाओं को खाद्य परीक्षण से संबंधित व्यक्ति से साझा करना
2. इस विषय पर श्रव्य-दृश्य
3. व्याख्या एवं विचार विमर्श
4 सोच, स्याही, जोड़ा एवं साझा